उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। अयोध्या जंक्शन के पास ही मालगाड़ी की करीब चार बोगियां पटरी से उतर गई। जैसे ही यह खबर प्रशासन के अधिकारियों को लगी, तुरंत वह राहत बचाव अभियान में जुट गए।

इस घटना का एक वीडियो भी आया है, जिसमें पटरी से मालगाड़ी के नीचे उतरने का दृश्य देखा जा सकता है। इस घटना के बाद कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और उनका रूट बदला गया है।

बताया जा रहा है कि मालगाड़ी टांडा से बाराबंकी जा रही थी। वहीं इसके पटरी से उतरने के कारण अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी रूट पूरी तरह से बाधित हो गया। जैसे ही मालगाड़ी पटरी से उतरी, इसके बाद बचाव कर्मियों ने मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया और रूट खोला गया।

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

इससे पहले चंदौली जिले में अटल सेतु ओवर ब्रिज के पास एक महिला की लाश मिली थी। रेल दुर्घटना में महिला की मृत्यु हुई थी। जीआरपी ने महिला की शिनाख्त की और पता चला कि वह रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थी। महिला चंदौली के बेसिला गांव की थी। वह 59 वर्ष की थी।

महिला रेलवे ट्रैक पार करके ऑटो पकड़ने के लिए जा रही थी लेकिन जैसे ही अटल सेतु ब्रिज के नीचे पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जैसे ही घटना की सूचना जीआरपी को लगी, तुरंत उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झारखंड में भी हुआ था हादसा

इससे पहले पिछले महीने झारखंड के जामताड़ा में भयंकर हादसा हो गया था। लोगों पर एक तेज रफ्तार ट्रेन चढ़ गई जिस वजह से 2 लोगों की मौत हो गयी थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM नरेंद्र मोदी और सीएम चंपाई सोरेन ने घटना पर दुख जताया था। डाउन लाइन में बंगलुरू- यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। इस बीच लाइन के किनारे डाले गये कंक्रीट का डस्ट उड़ रहा था। डस्ट को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है। ट्रेन को राेकते ही यात्री भी आग के डर से उतरने लगे। इस बीच जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हुई थी।