UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के दायरे में प्रशासन ने मांस की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, यह आदेश पूर्व से ही लागू है, लेकिन आनलाइन कंपनियों द्वारा क्षेत्र में मांसाहारी खाद्य पदार्थ की डिलीवरी की शिकायत सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बरती है। यह प्रतिबंध अब केवल होटल, ढाबे और दुकानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ऑनलाइन खाना डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी लागू होगा।
अयोध्या शहर के उन होटलों और होमस्टे को भी चेतावनी जारी की गई है, जो कथित तौर पर अपने गेस्ट को मांसाहारी खाना और ऐल्कोहॉलिक ड्रिंक्स परोस रहे थे। अयोध्या के असिस्टेंट फूड कमिश्नर माणिक चंद्र सिंह ने कहा, “हमें शिकायतें मिली थीं कि पहले लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद, ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से टूरिस्टों को मांसाहारी खाना परोसा जा रहा था। इसके बाद, ऑनलाइन नॉन- वेजिटेरियन डिलीवरी पर भी बैन लगा दिया गया है।”
ये भी पढ़ें: ‘आस्था और संस्कारों का दिव्य उत्सव’, राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
सभी को आदेश की सूचना दे दी गई है- माणिक चंद्र
अयोध्या के असिस्टेंट फूड कमिश्नर ने आगे कहा, “सभी होटलों, दुकानदारों और डिलीवरी कंपनियों को प्रतिबंध आदेश की सूचना दे दी गई है। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी की जाएगी।” हालांकि, अयोध्या नगर निगम द्वारा पिछले मई में रामपथ के 14 किलोमीटर लंबे हिस्से पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किए जाने के बावजूद, रामपथ पर अभी भी दो दर्जन से ज्यादा लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें मौजूद हैं।
राम पथ पर मौजूद मांस की दुकानों को हटाने की कोशिश की- एएमसी अधिकारी
एएमसी के एक अधिकारी ने कहा, “हमने फैजाबाद शहर में भी राम पथ पर स्थित मांस की दुकानों को हटाने की कोशिश की है, लेकिन राम पथ से शराब की दुकानों को हटाने के लिए हमें जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।”
ये भी पढ़ें: राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ से पहले गुमनाम भक्त ने भेजी सोना-चांदी और हीरे से जड़ी 30 करोड़ की प्रतिमा
