Sangeet Som Meerut: अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। संगीत सोम ने कहा कि मथुरा और काशी में मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट का सहारा नहीं लिया जाएगा। बल्कि बाबरी ढांचे की तरह तनता इसे ध्वस्त करेगी और मंदिर का निर्माण करेगी। संगीत सोम ने यह बयान मेरठ में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिया। जिसमें उन्होंने औरंगजेब की निशानियों को जड़ से मिटाने की भी बात कही। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने कहा कि जब औरंगजेब ने काशी और मथुरा के मंदिरों को तोड़ा, तब क्या उसने किसी कोर्ट का सहारा लिया था? क्या उसके खिलाफ कोई मुकदमा चला था? अगर तब ऐसा नहीं हुआ, तो अब हमसे क्यों कहा जाता है कि हर चीज कोर्ट के जरिए होगी? उन्होंने दावा किया कि जिस तरह अयोध्या में बाबरी ढांचे को गिराकर राम मंदिर बनाया गया, उसी तरह काशी और मथुरा में भी भव्य मंदिरों का निर्माण किया जाएगा।

संगीत सोम ने लोगों से आह्वान किया कि वे शपथ लें कि मथुरा और काशी में भव्य मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बाबर की निशानी समाप्त हो चुकी है, अब समय आ गया है कि औरंगजेब की भी निशानी को मिटा दिया जाए। मथुरा और काशी में मंदिर बनाने के लिए हमें कोर्ट का सहारा लेने की जरूरत नहीं है। जिस तरह जनता ने अयोध्या में बाबरी विध्वंस किया गया। उसी तरह अब जनता काशी-मथुरा में भी वही करेगी।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 22 ढेर, एक जवान भी शहीद

भाजपा के पूर्व विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई विपक्षी दलों और धार्मिक संगठनों ने इस बयान को भड़काऊ और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला बताया है।

वहीं, भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ताओं ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन संभावना है कि पार्टी इस बयान से खुद को अलग कर सकती है, क्योंकि सरकार काशी और मथुरा के मामलों को संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया से निपटाने की नीति पर चल रही है। गौरतलब है कि संगीत सोम पहले भी कई बार अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी उन पर सांप्रदायिक माहौल भड़काने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें-

यमुना सफाई, महिला सम्मान पर क्या-क्या हुआ काम? रेखा सरकार ने 30 दिन में लिए ये बड़े फैसले

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोलीकांड में मौत, विवाद में बहन को भी लगी गोली