उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में हुए एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को एक बार फिर निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अंदर ओरंगज़ेब की आत्मा घुस गई है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, इन्हें न देश की चिंता है, न समाज की चिंता है। परिवार आधारित इन पार्टियों का देश के प्रति, समाज के प्रति कोई दायित्व नहीं रह गया है। इन दिनों लगातार सीएम योगी और अखिलेश यादव एक दूसरे को लेकर बयान दे रहे हैं।

सीएम योगी ने क्यों कही ओरंगज़ेब वाली बात?

मुख्यमंत्री योगी आज गाजियाबाद में 757 करोड़ की लागत वाली 100 से ज्यादा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहीं बोलते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा, सीएम ने कहा,”समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। औरंगज़ेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है।”

सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं पर बात करते हुए आगे कहा,”हम लोग गाजियाबाद में AIIMS, दिल्ली के एक सेटेलाइट सेंटर की भी तैयारी करने जा रहे हैं। AIIMS की स्वास्थ्य सुविधाएं गाजियाबाद में भी प्राप्त होंगी, इसके लिए हम लोग अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं।

शायराना अंदाज़ में सपा पर साधा निशाना

सीएम योगी ने इस दौरान शायराना अंदाज़ में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,”नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं, जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।” वह इन लाइनों के ज़रिए सपा पर निशाना साध रहे थे।

सीएम ने महिला अधिकारों की बात करते हुए कहा,”पिछले कुछ दिनों से बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले जितने भी दरिंदे पकड़े जा रहे हैं, उन सबके संबंध समाजवादी पार्टी से ही हैं। यानी समाजवादी पार्टी आज दरिंदों का एक गैंग बन चुकी है। CM ने कहा,”समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार के समय जो उत्तर प्रदेश, देश के विकास में बैरियर माना जाता था… आज वही उत्तर प्रदेश, देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।”