अक्सर अपने कारनामों के चलते निशाने पर रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार (8 अप्रैल) को एक अच्छी मिसाल पेश की। यूपी पुलिस के एक ट्विटर हैंडल @UP100 से दो फोटो पोस्ट की है। ट्वीट में पुलिस ने एक महिला की मदद करने की बात शेयर की है। पुलिस ने महिला को उसके पति से मिलाने के लिए गाड़ी में बिठाकर करीब पांच किमी तक उसका पीछा किया।

स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके से गिरी थी महिलाः औरैया पुलिस ने कहा, ‘गश्त के दौरान बमुरीपुर के पास एक महिला मिली। महिला काफी परेशान दिखाई दे रही थी। 50 वर्षीय महिला ने बताया कि वो अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी। स्पीड ब्रेकर पर लगे झटके की वजह से गिर गई और पति आगे निकल गए। तभी गश्त पर चल रही पीआरवी 1015 ने महिला की मदद की और करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद महिला को पति से मिलाया।’

UP Police Help
महिला को गाड़ी में बिठाकर ले जाती पुलिस (फोटोः @UP Police)

National Hindi News, 8 April 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने इस काम की तारीफ की। साथ में यह भी लिखा कि उन्हें यूपी पुलिस पर गर्व है। हालांकि इसी ट्वीट के जवाब में कुछ लोगों ने पांच किमी तक पति को महिला के गिरने का पता नहीं चलने पर हैरानी भी जताई।

 

मदद की मिसाल और भीः यूपी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में की गई मदद का जिक्र किया है। ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार (08 अप्रैल) को गौतमबुद्ध नगर में फेस-3 थाना क्षेत्र में सेक्टर-63 के एक शख्स को चोट लगी थी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद महज सात मिनट में घायल की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचकर जान बचाई। इसी तरह से मुरादाबाद में बस का पीछा कर एक शख्स के गुम हुए बैग को उस तक पहुंचाया।