औराई विधानसभा क्षेत्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पड़ता है। यह सामान्य वर्ग की सीट है। यहां से विकासशील इंसान पार्टी ने भोगेंद्र सहनी, बीजेपी ने रमा निषाद, जन सुराज पार्टी ने राधा रमण, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने मोहम्मद आफताब आलम को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी से शिव शंकर गुप्ता और कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

पार्टी का नामउम्मीदवार का नाम
विकासशील इंसान पार्टीभोगेंद्र सहनी
बीजेपीरमा निषाद
जन सुराज पार्टीराधा रमण

औराई सीट को यादव मतदाताओं का गढ़ माना जाना है। इसके अलावा मुस्लिम, रविदास और अन्य अति पिछड़ी जातियों के भी मतदाता अहम भूमिका में हैं। चुनाव में इस सीट पर स्थानीय मुद्दों- बाढ़, कृषि, रोजगार और शिक्षा की गूंज सुनाई दी।

पिछले चुनाव नतीजों को देखें तो 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रामसूरत राय यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। 2015 में औराई सीट से आरजेडी के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रामसूरत राय को 10,845 वोटों से हराया था।

2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामसूरत राय ने सीपीआई माले के प्रत्याशी मो. आफताब आलम को करारी शिकस्त दी थी। राय ने आलम को 47 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। गणेश यादव औराई की सीट से छह बार विधायक बने थे।

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों- 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें: आज की ताजा खबर, Hindi News, हिंदी न्यूज़ लाइव, 14 नवंबर 2025 LIVE: आज आएंगे बिहार चुनाव के नतीजे, नीतीश-तेजस्वी के बीच ताज की लड़ाई

औराई में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015सुरेंद्र कुमाररामसूरत राय
2020रामसूरत रायमो. आफताब आलम