अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील पर चल रहे बवाल में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी कूद पड़े हैं। योगी ने सीधे-सीधे कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस रक्षा खरीद सौदों के नाम पर बड़े-बड़े घोटालों को अंजाम देती रही है। 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस का कार्यकाल ऐसे घोटालों से भरा पड़ा रहा है। योगी ने अगस्ता वेस्टलैंड को लेकर कांग्रेस की तरफ से भाजपा को निशाने पर लिए जाने को योगी ने ‘चोर मचाए शोर’ जैसी स्थिति करार दिया।

मिशेल की गिरफ्तारी से घबराई कांग्रेस

उन्होंने कहा, ‘क्रिश्चियन मिशेल के खुलासे से यह साफ हो चुका है कि घोटाले में कांग्रेस शामिल थी। कांग्रेस ने पहले चोरी की अब सीनाजोरी कर रही है। और शोर मचाकर अपने ऊपर लगे आरोपों को दबाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। चोर की दाढ़ी में तिनका, इसीलिए कांग्रेस शोर कर रही है।’ उन्होंने कांग्रेस पर गिरफ्तार क्रिश्यिचन मिशेल के लिए वकील भेजने का भी आरोप लगाया और कहा कि मिशेल की गिरफ्तारी से कांग्रेस घबरा गई है।

मिशेल ने लिया था ‘मिसेज गांधी’ का नाम

कांग्रेस की तरफ से पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर डील में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का कोई हाथ नहीं है। उल्लेखनीय है कि वीवीआईपी हेलिकॉप्टर्स की खरीद से जुड़े इस सौदे में कथित तौर पर बिचौलिये की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल को बीते हफ्ते पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी के अनुसार कोर्ट को दिए अपने बयान में मिशेल ने ‘मिसेज गांधी’ नाम का भी जिक्र किया है। इसके बाद से ही भाजपा ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया।