Atul Subhash Bangalore Suicide: बेंगलुरु की प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर अतुल ने आत्महत्या कर ली, वो इस सिस्टम के सामने हार गया। उसने अपनी जान लेने से पहले पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए, प्रताड़ना की बात कही। अब अतुल के परिवार वाले भी खुलकर इस बारे में सबकुछ बता रहे हैं। अतुल के भाई और पिता ने जो दर्द बयां किया है वो जान दंग रह जाएंगे।
अतुल के भाई की आपबीती
अतुल के भाई बिकास कुमार का कहना है कि करीब आठ महीने बाद मेरे भाई की पत्नी उससे अलग हुई, उसने एक डिवोर्स का केस फाइल कर दिया, कई सारे चार्ज भी उन पर लगा दिए गए, बल्कि पूरे परिवार पर भी कई सेक्शन में केस दर्ज करवाया गया। यहां ना सारे कानून सिर्फ महिलाओं केलिए हैं, पुरुषों के लिए कुछ नहीं। मेरा भाई तो खूब लड़ा, लेकिन हम सभी को छोड़कर चला गया। मेरे भाई ने तो अपने सुसाइड नोट में भी लिखा था कि अगर मैं जीत जाऊं तो मेरी अस्थियों को गंगा में बहाना वरना कोर्ट के बाहर वाले गटर में फेंक देना। भाई ने तो उसके लिए सबकुछ किया था, जो भी कुछ हुआ है वो बहुत गलत है।
बिकास ने आगे अपील करते हुए बोला है कि मेरी सरकार और राष्ट्रपति से प्रार्थना है कि इस मामले में न्याय दिया जाए, अगर मेरे भाई ने कुछ गलत किया है तो सबूत दिखाए जाएं। उस जज के खिलाफ जांच बैठनी चाहिए जिसका जिक्र मेरे भाई ने अपने सुसाइड नोट में किया है। अब भाई ने तो अपना दर्द बयां किया ही है, पिता भी टूट चुके हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे उनके बेटे को कोर्ट के चक्कर लगवाए जाते थे, लगातार परेशान किया जाता था।
अतुल के पिता की आबपीती
मीडिया से बात करते हुए अतुल के पिता ने कहा कि मेरे बच्चे ने बताया था कि मध्यस्था करवाने वाले इन कोर्ट में काम कानून के मुताबिक नहीं होता है, सुप्रीम कोर्ट के नियम भी नहीं माने जाते हैं। उसेतो हमेशा जौनपुर जाना पड़ता था, 40 बार वो बेंगलुरु से वहां गया था। उसकी पत्नी उस पर एक के बाद एक चार्ज लगाती रहती थी। मुझे लगता है कि वो इस सब से परेशान हो गया था, बस हमे पता नहीं लगने दिया। अचानक से हमे इस सब की जानकारी मिली थी, उसने हमारे छोटे बेटे को देर रात 1 बजे एक मेल भेजा था। मैं बता रहा हूं कि 100 फीसदी सच है, जो भी आरोप मेरे बेटे ने अपनी पत्नी पर लगाए हैं, वो सब सच है। हम बता नहीं सकते कि वो कितनी टेंशन में रहा होगा।
अब जानकारी के लिए बता दें कि अतुल ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया था, कई पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा। उसने विस्तार से बताया था कि उसे उसी की पत्नी ने परेशान कर रखा था, फर्जी मामलों की वजह से वो तंग आ चुका था। इसके ऊपर उससे लगातार पैसों की मांग हो रही थी। अभी के लिए इस मामले में जांच जारी है। इस केस के बारे में और ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं