दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर एक शख्स ने खुदकुशी की कोशिश की। इसकी पहचान डाबरी निवासी अनूप सिंह के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक अनूप सिंह पर एक महिला से छेड़छाड़ का आरोप है। यह व्यक्ति सुबह केजरीवाल के सिविल लाइंस घर के बाहर पहुंचा और वहां उल्टियां करने लगा और कुछ देर बाद वहीं गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस के अनुसार, अनूप सिंह कहीं और से कुछ जहरीला पदार्थ खाकर यहां आया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। हालत खराब होता देख उसे फौरन अरुणा आसफ अली अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अनूप केजरीवाल से मिलने आया था, लेकिन उनके न होने की वजह से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई। इससे हताश होकर उसने वहीं कुछ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की।

पुरानी दिल्ली में अवैध पार्किंग से लोग परेशान : पुरानी दिल्ली के दिल कहे जाने चांदनी चौक और उससे सटे इलाकों मसलन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग,पीली कोल्ली, नया बाजार इलाकों के अवैध पार्किंग से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। इस बाबत लोग पुलिस व निगम से शिकायत करते रहे हैं, लेकिन नतीजा सिफर रहा है। इन सड़कों पर अवैध रूप से सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं।

पुरानी दिल्ली की सड़कों पर जिस तरह से सड़कों के किनारे लावारिस हालत में अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी हुई हैं। उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन गाड़ियों की आड़ में कोई आतंकी वारदात को अंजाम दे सकता है। बता दें कि पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली हाई एलर्ट पर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अवैध पार्किंग से वे खासे परेशान हैं। यह लोग इसलिए खौफजदा हैं कि कही कोई इन गाड़ियों की आड़ में आतंकी वारदात को अंजाम न दे दे।

कूचा महाजनी के नरेंद्र सिंह ने कहा कि एक कार 10 फीट तक की जमीन घेर रही है। व्यस्त समय में मुख्य सड़कों पर खड़ी रह रही है। पुलिस चलान करती है तो आगंतुकों के। स्थायी रूप से गाड़ियों को खड़ा करने वालों पर नरमी क्यों बरत रही है?
दिल्ली पुलिस के आयुक्त का कहना है कि दिल्ली भी आतंकियों के निशाने पर थी। आतंकियों के निशाने पर वीवीआइपी के आलावा भीड़भाड़ वाले इलाके हैं। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने है अलर्ट कर रखा है।