Muzaffarnagar Mahapanchayat Rakesh Tikait: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की ओर से शनिवार को महापंचायत का ऐलान किया गया है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि महापंचायत में पगड़ी के अपमान का मुद्दा उठाया जाएगा। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा चल रही है और X पर किसान नेता राकेश टिकैत का नाम भी ट्रेंडिंग में है। जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

मामला यह है कि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था। इसमें हिंदू संगठनों के लोग शामिल थे। रैली के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग मैदान में जुटे थे।

लोगों ने किया टिकैत का विरोध

खबरों के मुताबिक, जब राकेश टिकैत रैली में पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इसके पीछे वजह यह बताई गई थी कि राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बयान दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है और भारत और पाकिस्तान के किसान एक हैं। इस बयान से लोग नाराज थे। इस वजह से रैली में अच्छा-खासा हंगामा हो गया था। इसके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे।

पाकिस्तान हो जाए सावधान, गरजने को तैयार राफेल; गंगा एक्सप्रेस वे पर दिखा जबरदस्त एयर शो

राकेश टिकैत की पगड़ी गिरने से आक्रोश

किसान नेताओं का आरोप था कि इस दौरान राकेश टिकैत के सिर पर किसी ने झंडा मार दिया। इसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इसी दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई। इससे वहां मौजूद लोग उत्तेजित हो गए लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने हालात को संभाला।

राकेश टिकैत को देखते ही लोगों ने नारेबाजी भी की। लोगों के हाथों में भगवा और तिरंगा झंडा था। राकेश टिकैत ने कहा कि यह पूरी घटना एक तरह से सोची-समझी साजिश थी। अगर वे कामयाब हो जाते तो शायद उन्हें मार देते। यही उनका मकसद था। किसान नेता ने कहा कि पुलिस-प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे।

जब BJP के नेता नहीं बोलते थे, तब भी हम जाति जनगणना का मुद्दा उठाते थे…’

घटना को लेकर नरेश टिकैत ने कहा, “हम अनुशासित लोग हैं। हम किसी से डरते नहीं हैं। हमारी पगड़ी पर हमला हुआ है। अगर बात नहीं बनी तो हम खुद पगड़ी उतार कर रख देंगे। यह परीक्षा की घड़ी है। किसानों और मजदूरों के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।”

यह भी पढ़ें- सपा के पोस्टर से क्यों भड़के BJP और BSP?