दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों के मनमाने रवैये पर शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने शिक्षा निदेशालय को महंगी किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने के लिए पैरेंट्स को मजबूर करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने का निर्देश दिया है। अगर किसी स्कूल ने छात्रों और पैरेंट्स को किसी खास वेंडर से किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दबाव बनाया तो उस स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर कोई स्कूल पैरेंट्स को किसी खास वेंडर से किताबें या यूनिफॉर्म खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने को लेकर शिक्षा विभाग की गाइडलाइन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
17 मार्च, 2023 को शिक्षा मंत्री की तरफ से शिक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। आतिशी ने शिक्षा विभाग को इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। ऐसे में अगर कोई इन गाइडलाइंस का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए और उल्लंघन के मामले में डीएसई अधिनियम 1973 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।
आतिशी ने शिक्षा विभाग को निर्देशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच करने और उल्लंघन के मामले में कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, यह भी कहा गया कि सभी प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स और छात्रों की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर क्लासवाइज बुकलिस्ट सार्वजनिक करें।