Atiq Shooter Interrogation: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच तेज हो गई है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी सनी ने अतीक की हत्या से सप्ताह भर पहले ही दोस्तों को बताया था कि वह कोई बड़ा कांड करने जा रहा हैं। इसके बाद उसकी देशभर में चर्चा होगी। पुलिस इस मामले में कई तथ्यों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने आरोपी लवलेश के तीन दोस्तों को भी बांदा से हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
क्राइम सीन किया गया रीक्रिएट
गुरुवार को न्यायिक आयोग ने भी क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। दोपहर करीब 1 बजे पूरी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी इस आयोग के अध्यक्ष हैं। यूपी के रिटायर्ड डीजी सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज बृजेश कुमार सोनी आयोग के सदस्य हैं। आयोग को 2 महीने में पूरे घटनाक्रम की जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
गुरुवार को तीनों शूटरों कस्टडी रिमांड के दूसरे दिन पुलिस इन को लेकर घटनास्थल काल्विन अस्पताल पहुंच सकती है। वारदात का वीडियो फुटेज दिखाकर भी आरोपियों से सवाल जवाब किए जा सकते हैं। एसआईटी अफसरों ने तीनों शूटरों से पूछा कि उनके पास 7 से 8 लाख मूल्य वाली जिगाना व गिरशान पिस्टल किसने मुहैया कराई, इस पर भी तीनों ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। इनके पास से जो पिस्टल बरामद हुए हैं यह भारत में प्रतिबंधित है एक पिस्टल की कीमत 7 से 8 रुपये से अधिक है।
नार्को टेस्ट की भी तैयारी
सूत्रों का कहना है कि अगर तीनों आरोप पुलिस की जांच में सहयोग नहीं करते हैं और उनका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है। दरअसल पुलिस के सामने अब भी कई सवाल ऐसे हैं जिनका कोई जवाब नहीं मिला है। तीनों आरोप कैसे एक-दूसरे के संपर्क में आए आए। लवलेश तिवारी बांदा के क्योतरा का रहने वाला है। सनी सिंह हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे का रहने वाला है।