Atiq Ashraf killed My Husband: अतीक आज सलाखों के पीछे है। जिन गलियों में कभी माफिया अतीक की तूती बोलती थी, आज यूपी पुलिस उसको उन्हीं गलियों में हथकड़ी डालकर घुमा रही है और उसके द्वारा किए गए गुनाहों का हिसाब ले रही है। अतीक का यह हश्र देख उसके सताए लोग अब उसके खिलाफ खुलकर सामने आने लगे हैं। यह ऐसे लोग हैं, जिनकी जमीन पर अतीक और उसके गुर्गों ने जबरन कब्जा कर लिया था। ऐसी ही एक प्रयागराज की महिला से ‘यूपी तक’ ने बात की है। जिसने अतीक के जुल्मों की वो कहानी बयां की है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।

सूरजकली नाम की महिला का आरोप है कि अतीक और उसके गुर्गों ने उसकी 12 बीघे की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उसके पति को जिंदा उठवा लिया गया। महिला का ये भी कहना है कि उसने अपने पति का शव भी नहीं देखा। अतीक के जुल्मों की दास्तां यह है कि जमीन पर कब्जा करने के लिए अतीक और उसके भाई अशरफ ने गाड़ी से उतरकर महिला पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं। जिसमें महिला की पीठ पर गोलियों के निशान हैं।

महिला ने दिखाए अतीक के जुल्मों के निशान

महिला बताती है कि यह निशान अतीक के बेइंताह जुल्मों के हैं। गोलियों को ऑपरेशन करने के बाद निकाला गया था। गवाही के तौर पर महिला के घर के दरवाजे पर भी गोलियां के निशान हैं। महिला का कहना है कि मेरे साल भर के बेटे को भी गोली लगी थी। पीड़ित महिला सूरजकली का कहना है कि उसके अपनी जमीन के लिए लड़ते हुए 35 साल हो गए, लेकिन वो अपनी जमीन के लिए आखिरी सांस तक लड़ती रहेंगी। क्योंकि वो मेरे पूर्वजों की जमीन है।

अतीक के जुल्मों की दास्तान बताते हुए रोने लगती हैं सूरजकली

सूरजकली जब अतीक के जुल्मों की दास्तान को बताती हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। वो कहती हैं कि हमने अपने बच्चे को भी नहीं पढ़ा पाया, पति को भी को दिया, जमीन पर भी कब्जा हो गया। मेरे बेटा मजदूरी करता है। मेरा सुख-चैन अतीक ने छीन लिया। पीड़ित महिला का कहना है कि अब अतीक को पता हुआ होगा कि दर्द क्या होता है। योगी सरकार ने किया है, वो अच्छा किया है। उनका कहना है कि इसी तरह पूरी तरह से गुंडाराज का खात्मा हो जाना चाहिए।