Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद अहमद की सगाई हो चुकी थी। इसी साल उसका निकाह होना था। असद का रिश्ता उसकी बुआ आयशा नूरी की बेटी मंतशा के साथ तय हुआ था। बताया जा रहा है दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी। अतीक जब साबरमती जेल में था तभी इनके रिश्ते पर मुहर लग गई थी। हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सबकुछ बदल गया। अतीक के पूरे परिवार को फरार होने के बाद शादी की डेट टाल दी गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असद पिछले साल अपनी बुआ के घर गया था। यहीं पर उसकी मंतशा के साथ नजदीकी आगे बढ़ी थी। इसके बाद परिवार वालों ने भी इनका रिश्ता मंजूर कर लिया। अतीक के बहनोई अखलाक खुद साबरमती जेल में उससे मिलने पहुंचे थे। यहां अतीक ने भी इस रिश्ते के लिए हामी दे दी थी। बाद में अखलाक भी जेल चला गया। इसके बाद आयशा नूरी भी अपनी बेटियों को लेकर फरार हो गई।
कौन है असद अहमद
अतीक अहमद के पांच बेटे हैं और तीसरे नंबर का बेटा था असद अहमद। इसी साल असद ने लखनऊ के एक स्कूल से 12वीं पास की थी। असद अपने बचपन के दिनों में पढाई में काफी होशियार था। वह बड़ा होकर वकील बनना चाहता था लेकिन गैंगस्टर पिता की ऐसी छाया पड़ी कि वह अपराधी बनकर रह गया। असद विदेश जाकर वकालत की पढ़ाई करना चाहता था। हालांकि आपराधिक इतिहास की वजह से उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हुआ।
बता दें कि 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड में उसका नाम सामने आया था। सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीरें भी कैद हुई थीं। तभी से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किया था।