Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की मौत के बाद से अतीक अहमद पूरी तरह टूटा हुआ नजर आ रहा है। वह पुलिस के सामने बार-बार गिड़गिड़ा रहा है कि उसे असद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दे दी जाए लेकिन पुलिस ने इससे साफ इनकार कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान वह कई बार पुलिस के सामने रो भी चुका है। पुलिस ने सामने उसने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता पुलिस के सामने सरेंडर कर सकती है। वह असद के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकती है। पुलिस ने इसे लेकर तैयारी कर ली है।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस दोनों को लेकर कौशांबी और फतेहपुर भी जा सकती है। इसके अलावा प्रयागराज की भी कुछ लोकेशन पर पुलिस इन्हें लेकर जा सकती है। इस मामले में अबू सलेम का एंगल सामने आने के बाद महाराष्ट्र एटीएस भी इस मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि अतीक ने अबू सलेम से अपने बेटे असद को छुपाने में मदद मांगी थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
असद और गुलाम का देर रात झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया। इसकी रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें कई खुलासे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि असद को दो गोलियां लगी थी। इनमें से एक गोली उसकी छाती में और दूसरी पीठ में लगी थी। रिपोर्ट में सामने आया है कि जो गोली असद की छाती में लगी थी वह आगे जाकर उसकी गर्दन में फंस गई। वहीं शूटर मोहम्मद गुलाम को एक गोली लगी थी। गुलाम को गोली पीठ पर लगी जो उसकी छाती को चीरती हुए बाहर निकल गई।
झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नरेंद्र सेंगर ने बताया कि पुलिस की टीम असद और गुलाम को लेकर पहुंची थी। असद को दो गोलियां लगी थीं जबकि गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी थी। डॉ नरेन्द्र ने बताया कि मुझे लगता है कि दोनों की यहां लाए जाने से 1.30-2 घंटे पहले मौत हो चुकी थी। दोनों का पोस्टमार्टम हो चुका है।