पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का दूसरा फेज हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ खत्म हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम छह बजे तक राज्य में 80.43 फीसदी वोटिंग हुई। जहां एक तरफ नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले कुछ लोगों ने पथराव किया। वहीं, ममता बनर्जी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं के पीटे जाने का मुद्दा उठाया। भाजपा और टीएमसी एक दूसरे पर हमले और बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से व्हील चेयर से बूथ का जायजा लेने पहुंचीं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि उनके कार्यकर्ता वोटिंग नहीं करने दे रहे।
बंगाल में दूसरे फेज की वोटिंग जारी रहने के दौरान ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दो रैलियों के जरिए टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी ने जयनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुुए कहा, “अब, मैं दीदी को यह कहते हुए सुन रहा हूं – ‘कूल, कूल’। दीदी, तृणमूल शांत नहीं है, यह एक ‘शूल’ है। तृणमूल एक ‘शूल’ है, जिसने बंगाल के लोगों को असहनीय पीड़ा दी।” इसके बाद एक और रैली में मोदी ने कहा कि अफवाह है कि दीदी बंगाल की किसी और सीट से भी चुनाव लड़ने वाली हैं। मोदी ने कहा कि अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है। क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं?
इसी के साथ पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर अब उम्मीदवारों की किस्मत लॉक हो गई है। इन 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। हर किसी की नज़र बंगाल की नंदीग्राम सीट पर है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच महामुकाबला है। यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने सुबह-सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव आयोग ने नंदीग्राम के बोयल इलाके में हिंसा की एक घटना के सिलसिले में प्रशासन से गुरुवार को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। दरअसल सीएम ममता बनर्जी जब बोयल पहुंची थी तब भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों ने हिंसा की। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस नेता बूथ नंबर सात में पुनर्मतदान कराने की मांग कर रहे थे। केंद्रीय बलों ने इलाके में कानून व्यवस्था एवं शांति बहाल करने की कोशिश की।
पश्चिम बंगाल में दूसरे फेज के चुनाव में हुई हिंसा पर चुनाव आयोग का बयान आया है। ईसी ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री की लिखित शिकायत प्राप्त हुई। इसे विशेष जनरल ऑब्जर्वर अजय नायक और स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे को भेजा गया है। उन्हें कल शाम 6 बजे तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिला हुआ है और आयोग ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) द्वारा दर्ज कई शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं लिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की तरफ से चुनाव संबंधी कई शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत जाने की धमकी दी। ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने सुबह से 63 शिकायत दर्ज कराई हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हम इसे लेकर अदालत जाएंगे। यह अस्वीकार्य है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘निर्वाचन आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है।’
नंदीग्राम में एक पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी के जाने को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी वहां दो घंटे थीं और इसके चलते 78 फीसदी ही मतदान हो सका। वहीं नंदीग्राम के अन्य इलाकों में 90 फीसदी तक वोटिंग हुई है। टीएमसी का इस इलाके में कोई कार्यकर्ता नहीं है। ममता बनर्जी ड्रामा कर रही हैं।
ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि PM मोदी चुनाव वाले दिन पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार कैसे कर सकते हैं? ममता ने आरोप लगाया कि अमित शाह सीधे केंद्र के भेजे सुरक्षाकर्मियों को आदेश दे रहे हैं। ये चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा कि ममता दीदी दूसरी जगह से भी चुनाव लड़ेंगी। लेकिन जहां जाएंगी वहां हारेंगी। दोबारा चुनाव के लिए दबाव बनाएंगी, पूरे देश के राजनीतिक दलों को बुलाती हैं और तब तक यहां तैयारी चल रही है कि कहां से नामांकन भरा जाए।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप (चुनाव आयोग) कुछ भी कोशिश कर लें, बीजेपी नहीं जीतेगी। नंदीग्राम में, 90% वोट टीएमसी को मिलेंगे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम पहले ही चुनाव आयोग के पास 63 शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। मैं नंदीग्राम के बारे में चिंतित नहीं हूं, लेकिन मैं लोकतंत्र के बारे में चिंतित हूं। मैं 'मां माटी मानुष' के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीतूंगी।
पीएम मोदी ने आज कहा, 'अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं। अभी भी अंतिम चरण के मतदान के नामांकन की तिथि बाकी है। क्या यह सच है कि आप (ममता बनर्जी) चुपचाप किसी एक सीट से नामांकन भरने वाली हैं।'
चुनाव आयोग ने बताया कि बंगाल में दूसरे चरण के मतदान में शाम 5 बजकर 10 मिनट तक 72.25 फीसदी मतदान हुआ है।
पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर बंगाल की संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया है। पीएम ने कहा कि मैं ममता बनर्जी की तरह चुनाव के वक्त धार्मिक नहीं हो जाता हूँ।
नंदीग्राम , जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने प्रतिद्वंद्वी सुवेंदु अधिकारी का सामना कर रही हैं, में आज दूसरे चरण में मतदान किया जा रहा है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग और धांधली के आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने सुबह से 63 चुनाव संबंधी शिकायतें दर्ज की हैं, चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है"।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। नंदीग्राम में इस समय जबरदस्त टक्कर देखी जा रही है। ममता बनर्जी जब बूथ का जायजा लेने पहुंचीं तो लोगों ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। ममता बनर्जी ने यहीं बैठे-बैेठे राज्यपाल को फोन मिला दिया और जमकर शिकायतें कीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तृणमूल बंगाल को पीड़ा देने वाला शूल है। उन्होंने कहा कि बंगाल के साथ तृणमूल ने अन्याय किया है। दीदी...ओ दीदी... पीएम मोदी ने बंग्ला में भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आपका खेला नहीं चल पाएगा। उन्होंने लोगों से कहलवाया, खेला चॉलबे ना।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि उनके कार्यकर्ता ठीक से वोटिंग नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी है। जानकारी के मुताबिक धीरे-धीरे मतदान बढ़ रहा है। वहीं कई जगहों पर हिंसा की खबरें आईं। पश्चिमी मेदिनीपुर में भी बवाल हो गया। जानें पूरा मामला
अब ममता बनर्जी भी अपने घर से निकली हैं। उनका काफिला निकल चुका है। उनका लंबा काफिला दिखाई दे रहा है।
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थरबाजी की खबर है। अधिकारी की गाड़ी आगे निकल चुकी थी। भाजपा का आरोप है कि यह हमला टीएमसी ने करवाया है। नंदीग्राम के अलावा भी कई जगहों से हिंसा की खबरेें आई हैं।
पश्चिम बंगाल में दोपहर 11 बजे तक 29.72 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। बताया जा रहा है कि महिलाएं नई साड़ी पहनकर वोट देने पहुंच रही हैं। केशपुर के बूथ नंबर 173 में हिंसा की खबर सामने आई है। भाजपा का आरोप है कि उसके कार्यकर्ताओं की टीएमसी वर्कर्स ने पिटाई की। पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की। इसके अलावा भाजपा नेता तन्मय घोष की कार तोड़ दी गई।
2016 में 87 प्रतिशत वोटिंग इन तीस सीटों पर हुई थी। 2011 में 89 फीसदी वोटिंग हुई थी और 2006 में 83 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार दोपहर 11 बजे तक 30 सीटों पर लगभग 16 प्रतिशत वोट पड़े हैं। बताया जा रहा है कि महिलाएं बड़ी संख्या में वोट देने के लिए घरों से बाहर निकल रही हैं।
नंदीग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली। उसने सूइसाइड नोट में लिखा कि टीएमसी के कार्यकर्ता उसे परेशान करते थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर झड़प की खबरें सामने आई है। नंदीग्राम में 28 नंबर बूथ के कार्यकर्ता ने आत्महत्या की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत की वजहों का पता चलेगा। पुछताछ चल रही है।
सुबह से टीएमसी ने ईवीएम में गड़बड़ी की दर्जनों शिकायतें कर चुकी है। पूरा चार्ट बनाकर चुनाव आयोग के दरवाजे पर टीएमसी पहुंची है। बांकुरा में भी ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई है। खराब ईवीएम भेजने का आरोप लगाया गया है। भाजपा का कहना है कि हार को सामने देखकर टीएमसी ईवीएम का बहाना गढ़ र ही है।
घाटल में आज सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उनके लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। कई जगहों पर टकराव की बात सामने आई है लेकिन कहीं से हिंसा की खबर नहीं है। डेबरा में भी बवाल हुआ और भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने अपने गुंडे भेज दिए हैं।
बंगाल में दूसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के अलावा भी दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इन 30 सीटों पर कुल 345 उम्मीदवार मैदान में हैं। डेबरा में दो पूर्व आईपीएस मैदान में हैं। यहां से भारती घोष भाजपा से और हुमायूं कबीर किस्मत आजमा रहे हैं। साबंग सीट पर मानस भुइयां की साख दांव पर है।
आज पश्चिम मेदिनीपुर की 9, बांकुरा की 8, पूर्व मेदिनीपुर की 9 और दक्षिण 24 परगना की 4 सीटों पर चुनाव हो रहा है। नौपाड़ा के बूथ नंबर 22 से खबर है कि लगभग 150 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग एजेंट्स को घेर लिया। उन्हों पोलिंग बूथ में घुसने ही नहीं दे रहे थे। उन्हें धमकी भी दी गई।
पश्चिम बंगाल के अलावा असम से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं। जागीरोड पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम काम नहीं कर रही हैं, जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया।
नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी गुरुवार सुबह ही वोट डालने पहुंचे। पोलिंग बूथ नंबर 76 पर शुभेंदु अधिकारी मोटरसाइकिल से वोट डालने पहुंचे। बीजेपी नेता ने सुबह करीब पौने आठ बजे अपना मतदान किया।
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। पहली खबर बांकुरा से आ रही है। टीएमसी ने बांकुरा के इंडस बूथ नंबर 12 पर CRPF जवानों द्वारा पोलिंग एजेंटों को काम नहीं करने दिया जा रहा है।