असम के तिनसुकिया जिले में 25 साल के एक युवक ने अपनी 18 वर्षीय पत्नी को तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने उसे मंगलवार (30 जुलाई) को रेस्क्यू किया है। पीड़ित युवती का नाम बेबी बताया जा रहा है, वहीं आरोपी शख्स की पहचान हीरा के रूप में हुई है। बेबी के मुताबिक उसे धक्का देने के बाद उसके पति ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगाई थी।

बेहोशी की हालत में मिला था कपलः टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से पहले दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। फतेहगंज (पश्चिम) पुलिस को रेलवे ट्रैक पर पति-पत्नी को बेहोशी की हालत में देखा था। इसके बाद दोनों को तत्काल एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया। बेबी ने आरोप लगाया कि मुरादाबाद के रहने वाले उसके पति ने उसे चलती ट्रेन से धक्का दिया था, इसके बाद वह भी कूद गया।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

अनजान नंबर से शुरू हुई बातचीतः टीओआई के मुताबिक बेबी ने कहा, ‘मुझे कई महीनों से एक अज्ञात नंबर से कॉल आ रहा था। इसी बीच मेरी उससे (हीरा) बातचीत शुरू हो गई और मुझे उससे प्यार हो गया। इसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया। 26 जुलाई को हीरा तिनसुकिया आया और मैं उसके साथ भाग गई। हम अगले दिन पटना पहुंचे। वहां दो दिनों तक होटल में रहे और फिर 29 जुलाई को एक मंदिर में शादी कर ली।’

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे पुलिस कर रही जांचः बेबी ने कहा कि इसके बाद हम मंगलवार (30 जुलाई) को मुरादाबाद जाने वाली एक ट्रेन में बैठे, लेकिन जैसे ही ट्रेन बरेली से आगे निकली हीरा ने उसे फेंक दिया। बेबी को गंभीर हालत में लखनऊ रैफर किया गया। एसपी (सिटी) अभिनंदन सिंह ने कहा कि रेलवे पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।