एक्ट्रेस से विधायक बनीं अंगूरलता डेका का सोशल मीडिया पर जीतने के बाद से मजाक बनाया जा रहा है। कई लोग उनकी मॉडलिंग और एक्टिंग के वक्त की फोटोज को पोस्ट करके भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में अब असम के कई जाने-माने कलाकर अंगूरलता के समर्थन में उतर आए हैं। इसमें पटकथा लेखक अभिषेक भट्टाचार्या से लेकर अंगूरलता की साथी कलाकार, प्रस्तुति पाराशर शामिल हैं।

प्रस्तुति पाराशर ने ऐसा मजाक करने वाले लोगों को कपटी और स्त्री जाति के खिलाफ घृणा की भावना रखने वाला बताया। प्रस्तुति ने कहा, ‘भारत माता की जय कहने का क्या फायदा, जब लोग स्त्री का सम्मान करना ही नहीं जानते।’

Read Also: BJP MLA अंगूरलता डेका पर राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट, सोशल मीडिया काेे नहीं आया पसंद

पटखथा लेखक अभिषेक भट्टाचार्या ने कहा, ‘जिन लोगों ने अंगूरलता की फोटोज देखकर उनके बारे में गंदे कमेंट्स किए हैं वे लोग ना सिर्फ दिमागी तौर पर बीमार हैं, बल्कि अशिक्षित भी हैं।’

वहीं, कुछ लोग अभी भी इस मौके पर बीजेपी की टांग खीचंने का मौका नहीं छोड़ रहे। असम की एक जानी-मानी कलाकार जरीफा वहीद ने कहा, ‘अंगूरलता पर हुए विवाद ने स्मृति ईरानी के राजनीति में आने पर हुई बहस की याद दिला दी।’

Read Also: मुस्लिमों के गढ़ में भाजपा टिकट पर पहली ही बार में मंत्री को हरा चर्चित हुईं एक्‍ट्रेस अंगूरलता डेका

अंगूरलता की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी मॉडलिंग के वक्त की फोटोज वायरल होने लगी थीं। इन फोटोज के साथ बेहद अश्लील कमेंट भी किए जा रहे थे। एक ने लिखा था, ‘अब विधानसाभा में हाजरी 100 प्रतिशत रहेगी।’

गौरतलब है कि अंगूरलता डेका फिल्म एक्ट्रेस भी हैं। डेका कई बंगाली और असमिया फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। डेका ने असमिया फिल्मों के एक्टर आकाशदीप से शादी की है। डेका ने कांग्रेस के गौतम बोरा को 6000 से ज्यादा वोटों से हराया। जिस सीट से अंगूरलता ने जीत हासिल की वहां मुस्लिम वोटरों की संख्या ज्यादा बताई जाती है।