Assam News: असम के नौगांव इलाके से पुलिस को एक ट्रक में जानवरों के 23 कटे सिर मिले। पुलिस का कहना है कि तस्करी के तार मेघालय से जुड़े हैं। जानवरों को वहीं पर ले जाया जा रहा था। असम पुलिस ने बताया कि नौगांव में रूपाहिहाट पीएस की पुलिस टीम ने हाटीपारा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया और एक ट्रक बरामद किया और ट्रक से 23 मवेशियों के कटे हुए सिर जब्त किए।
असम पुलिस ने गुरुवार (27 अक्टूबर) की शाम नौगांव जिले में 23 मवेशियों के कटे हुए सिरों को हातीपारा इलाके में पकड़ा। इन मवेशियों के सिर एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ‘एचआर-38-आर-7855’ था, में लदे थे और जब पुलिस ने ट्रक को रोका तो उसका चालक और उसके साथ का आदमी दोनों भाग निकले।
ड्राइवर और क्लीनर गाड़ी छोड़कर भागे
पुलिस ने बताया कि जानवरों के इन सिरों को बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और उसके क्लीनर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान भी चलाया है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ट्रक से जानवरों की या जानवरों के मांस की अवैध तस्करी की जा रही हो। इसके पहले भी इस इलाके में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इसके पहले गोलाघाट में पुलिस ने 41 जानवरों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था। इन जानवरों को एक कंटेनर ट्रक से बचाया गया था। ये कंटेनर बोकाखत से नौगांव के समुगुरी के रास्ते में जा रहा था, जहां पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान के तहत उसे रोका गया था।
एक दर्जन से ज्यादा दुर्लभ जानवरों को तस्करों से छुड़ाया था
इसके पहले पिछले महीने असम पुलिस और वन अधिकारियों मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक दर्जन से ज्यादा महंगे और दुर्लभ जानवरों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया था। इन जानवरों में दुर्लभ किस्म के कछुए, बंदर और वलाबीस (एक विशेष प्रजाति का कंगारू) शामिल हैं। पुलिस ने बताया था कि इन जानवरों को म्यांमार से लाया गया है। तस्कर इन जानवरों को एसयूवी में ले जा रहे थे जिस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी हुई थी। ये एसयूवी म्यांमार बॉर्डर से दिल्ली की ओर जा रही थी।