वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली असम की एथलीट हिमा दास ने 12वीं की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन हासिल किया है। बता दें कि हिमा ने 2018 में IAAF चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया था। असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट शनिवार (25 मई) को जारी किया था। बता दें कि हिमा ने 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा पास की है।
 
टॉप-5 विषयों में अच्छा प्रदर्शनः रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमा ने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें टॉप-5 विषयों में 69.8 फीसदी अंक मिले हैं। हिमा को इंग्लिश में 63, स्थानीय भाषा असमिया में 84, असमिया (एडवांस) में 60, पॉलिटिकल साइंस में 75, एजुकेशन में 67 और भूगोल में 46 अंक मिले हैं। बताया जा रहा है कि हिमा परीक्षा के पहले असम में नहीं थीं और दो हफ्ते पहले ही असम वापस लौटी थीं। हिमा के शिक्षक और कोच ने उसे 2020 में परीक्षा देने की बात कही थी, लेकिन वह अड़ी रही और इस साल ही परीक्षा देकर फर्स्ट डिवीजन से पास हुईं। हिमा ने ढींग के एक कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की थी।

National Hindi News, 25 May 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक पर

हिमा वर्ल्ड रिले 2019 के लिए तैयारः बता दें कि हिमा के पिता एक किसान हैं। चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हिमा को अपनी इस सफलता पर गर्व है। 12वीं की परीक्षा के बाद हिमा ने ट्वीट कर विश्व रिले 2019 के लिए पूरी तरह तैयार रहने की बात कही है। बता दें कि इस साल कुल 2,42,843 छात्र परीक्षा में बैठे थे। उसकी इस सफलता पर पूरा परिवार बहुत खुश है।