CM Ashok Gehlot : राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सियासी बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। रविवार को भरतपुर (Bhartpur) के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाईकमान (कांग्रेस हाईकमान) उनपर भरोसा करता है। अशोक गहलोत ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि हाईकमान मेरे ऊपर इतना भरोसा इसलिए करता है क्योंकि राजस्थान के लोगों का प्यार, दुलार, आशीर्वाद मेरे साथ है।

भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राजस्थान की राजनीति में शांत दिखाई दे रही सियासी बयानबाजी के बीच अशोक गहलोत का यह बयान चर्चा का विषय बन रहा है।

“मैं बहुत लकी हूं”

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि मैं लकी इंसान हूं। अशोक गहलोत ने फिरसे अपनी सियासी जिंदगी के सफर के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि मुझसे बड़ा सौभाग्यशाली व्यक्ति कोई हो सकता है क्या ? जिसको जनता ने इतना प्यार दिया, हाईकमान ने विश्वास किया, मैं इंदिरा गांधी जी के साथ में मंत्री था, राजीव गांधी जी के साथ में मंत्री था, नरसिम्हा राव जी के साथ में मंत्री था, 3 बार केंद्रीय मंत्री, 3 बार प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष रहा। 3 बार मैं एआईसीसी का महामंत्री और 3 बार मुख्यमंत्री रहा। मैंने संकल्प ले रखा है कि अंतिम सांस तक जो मेरा सेवा करने का संकल्प है वो मैं करूंगा। सेवा ही कर्म है, सेवा ही धर्म है।

मैं अपनी जाति का अकेला विधायक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दौरान कहा कि जातियों के आधार पर मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाते। उन्होने कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री हूं, मैं चाहता हूं कि हर कौम की सेवा करूं, चाहे वो जाट हों, गुर्जर हों, राजपूत हों, कुशवाहा हों, जाटव हों, ब्राह्मण हों, बनिया हों, मीणा हों, जो भी कौम के लोग हैं, कोई भी हों।

क्योंकि मैं इस बात को जानता हूं कि जातियों के आधार कोई मुख्यमंत्री नहीं बनते हैं। मेरी जाति का एक ही एमएलए है विधानसभा के अंदर और वो मैं खुद ही हूं। फिर भी राजस्थान की जनता ने मुझे 3-3 बार मुख्यमंत्री बनाया है।