Rajasthan CM Ashok Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार(7 अक्टूबर) को इन्वेस्ट राजस्थान शिखर सम्मेलन में देश के उद्योगपति गौतम अडानी संग मंच साझा किया। इस दौरान उन्होंने अडानी की तारीफ भी की। दरअसल कांग्रेस अक्सर नरेंद्र मोदी सरकार पर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाती रहती है। ऐसे में सीएम गहलोत द्वारा अडानी की तारीफ करने पर भाजपा उनपर हमलावर है।

क्या कहा था अशोक गहलोत ने:

अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, “गौतम भाई गुजरात की बात कर रहे थे। गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी। महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहा है। आपका राज्य अच्छी स्थिति में था, अब हम सुनते हैं कि गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष दो सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।” इस दौरान मंच पर अडानी भी मौजूद रहे।

गहलोत के इस तरह के बयान पर भाजपा ने हमला बोलते हुए कहा कि अशोक गहलोत ने गौतम अडानी को इन्वेस्ट शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया। उन्हें मुख्यमंत्री के ठीक बगल में सीट दी गई है। यह राहुल गांधी के लिए एक खुला संदेश है, जो अडानी-अंबानी को फटकारते नहीं थकते।

इसके अलावा राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी का पक्ष लेने का आरोप लगाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम इन दो कारोबारी दिग्गजों के पक्ष में बोलते हैं।

गहलोत बोले- सभी का स्वागत:

वहीं भाजपा के हमलावर होने पर अशोक गहलोत ने कहा है कि अडानी हों, अंबानी हों या अमित शाह के बेटे जय शाह हों, राजस्थान में हम सभी का स्वागत करेंगे। हमें रोजगार और निवेश चाहिए।

वहीं समिट में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि राजस्थान के हमने कई औद्योगिक क्षेत्रों में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक का इनवेस्ट किया है और हम राजस्थान में 7 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट कर रहे हैं। यहां हमारा 10 हजार मेगावॉट का सोलर पार्क शुरू हो गया है। अडानी ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ भी की।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जयपुर एयरपोर्ट पर वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का विकास किया जाएगा। ग्रीन हाइड्रोजन जनरेट करने की दिशा में अडानी समूह राजस्थान के थार डेजर्ट में काम करेगा।