राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उनकी रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है। गहलोत ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना रहा है कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और टेस्ट करवाने में वे कोविड से संक्रमित निकले। बड़ी बात ये रही कि उनकी रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि भी की गई है।

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी सेहत की जानकारी देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अब यहां ये समझना जरूरी है कि इस समय मौसम बदल रहा है, कभी बारिश, कभी सर्द की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं।

अब इसी लिस्ट में अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। वैसे सर्दी के मौसम में कोरोना वायरस का ज्यादा बढ़ना हैरान नहीं करता है। जानकार मानते हैं कि थोड़ा ठंडा माहौल ही कोरोना जैसे वायरस को और ज्यादा पनपने में मदद करता है। इसी वजह से पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि सर्दी के मौसम में मामलों में इजाफा देखने को मिलता है। पिछले साल नंवबर-दिसंबर में भी अचानक से कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला था। केंद्र सरकार को अपनी तरफ से गाइडलाइन भी जारी करनी पड़ गई थी।

वैसे डॉक्टर वीके पॉल ने जोर देकर कहा था कि अभी इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उनके मुताबिक वैज्ञानिक इस नए वैरिएंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और राज्यों को भी तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। इस समय सारी प्राथमिकता प्रणालियों को मजबूत करने पर दी जा रही हैं।