पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को लोकसभा उपचुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान हिंसा भड़क गई। आसनसोल सीट से भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है। उन्होंने कहा, “टीएमसी के लोगों ने हम पर हमला किया, हमारे काफिले पर पथराव किया। पुलिस कुछ नहीं कर रही है।”

अग्निमित्र पॉल ने आगे कहा, “टीएमसी के लोगों ने हमारे सुरक्षाकर्मी को बांस के डंडों से पीटा। ममता बनर्जी कितनी भी कोशिश कर लें, बीजेपी यहां जीत रही है।” आसनसोल में मतदान के दिन हुई हिंसा पर बोलते हुए आसनसोल विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया, “पुलिस मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है। वो हम पर हमला कर रहे हैं, मीडिया को अनुमति नहीं दे रहे हैं और न ही मतदान एजेंटों को बैठने दे रहे हैं। डीएम ने आदेश दिया है कि प्रेस मेरे साथ नहीं जाएगा। डीएम ममता बनर्जी के लिए काम करते हैं।” दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि हम सिर्फ आदेशों का पालन कर रहे हैं, हम मीडिया को नहीं रोक सकते, वे जा सकते हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

दूसरी ओर आसनसोल विधानसभा उपचुनाव के दौरान अग्निमित्र पॉल पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी की अग्निमित्र पॉल कार पर हुए कथित हमले की पुष्टि हुई है या नहीं। जिसके बाद अग्निमित्र पॉल ने कहा, “उनसे ( शत्रुघ्न सिन्हा) मुझे कॉल करने के लिए कहें। मैं बता दूंगी कि यह सत्यापित है या नहीं।” आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने कहा, “मैं यह आरोप नहीं लगा रही हूं कि मेरी कार पर हमला किया गया था, बल्कि यह बता रही हूँ कि मेरी कार पर हमला किया गया था। शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि उन्हें पता नहीं है कि कुछ हुआ या नहीं, घटना हुई या नहीं, ये सत्यापित है या नहीं, ये सब जानने के लिए उनसे मुझे कॉल करने के लिए कहें।”

आसनसोल सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. यह सीट सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई। बाबुल सुप्रियो भाजपा से टीएमसी में चले गए हैं।

टीएमसी ने मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल सीट पर उतारा है। पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में कुल 2,012 बूथों में से 680 और दक्षिण कोलकाता के बालीगंज में सभी 300 बूथों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। बालीगंज विधानसभा से पिछले साल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज सीट खाली थी। हालांकि, बालीगंज में अब तक हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। आसनसोल विधानसभा सीट में लगभग 15 लाख मतदाता हैं। वहीं दूसरी ओर बालीगंज में करीब ढाई लाख मतदाता हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए बालीगंज में 70 और आसनसोल में केंद्रीय बलों की कुल 133 कंपनियां तैनात की गई हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह नौ बजे तक आसनसोल में 12.77 प्रतिशत वोट पड़े जबकि बालीगंज में आठ प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।

इन राज्यों में हो रहे उपचुनाव

इस बीच, बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी शुरू हो गया है। इस उपचुनाव में 2.90 लाख मतदाता 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें तीन महिलाएं हैं। लगभग 1.53 लाख पुरुष, 1.47 लाख महिलाएं और थर्ड जेंडर के चार मतदाता 350 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जहां 1500 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की कोल्हापुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है.