ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी इन दिनों गंभीर रुप से बीमार हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील की है कि वह उनके भाई की सलामती के लिए दुआ करें। ओवैसी ने इस बात का खुलासा दारुसलम में ईद मिलाप कार्यक्रम के दौरान पार्टी के सदस्यों को संबोधित करते हुए किया। ओवैसी ने कहा कि मैं आपको ईद की मुबारकबाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें। वह इलाज के लिए गए हैं। मुझे पता चला है कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है। अल्लाह उन्हें सुरक्षित और उनकी सेहत को ठीक रखे। बता दें कि हैदराबाद की चंद्रयानगुट्टा सीट से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी फिलहाल लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। तीन दिन पहले ही अकबरुद्दीन ओवैसी को उल्टियां होने और पेट दर्द की समस्या हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2011 में अकबरुद्दीन ओवैसी को किसी घटना में गोलियां लगी थीं। इसके साथ ही ओवैसी पर चाकू से भी हमला किया गया था। अमर उजाला में छपी एक खबर के अनुसार, हमले में लगी गोली के टुकड़े अकबरुद्दीन ओवैसी की रीढ़ के पास फंसे हुए हैं। जिसके चलते उनकी सेहत बिगड़ी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी ट्वीट कर अकबरुद्दीन ओवैसी के जल्द ठीक होने की कामना की। ओवैसी परिवार के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अकबरुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी इलाज के लिए बाहर जाते रहे हैं। बताया जा रहा है कि अकबरुद्दीन ओवैसी हज के लिए सऊदी अरब गए थे, वहां से वह लंदन चले गए थे।
अकबरुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनावों के वक्त से ही लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। बीते साल के अंत में हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयानबाजी की थी।

