Asaduddin Owaisi, AIMIM TikTok Account: एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अपना ऑफिसियल अकाउंट बना लिया है। बताया जा रहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का मकसद टिकटॉक के माध्यम से युवा पीढ़ी से जुड़ना है। बता दें कि भारत में करीब 20 करोड़ TikTok यूजर्स हैं। पार्टी के आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट पर अब तक 7 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और इसके लगभग 75 वीडियो को 60 हजार से अधिक बार पसंद किया गया है।

युवाओं से जुड़ने का जरिया: माना जा है कि एआईएमआईएम की TikTok के माध्यम से भारत में युवा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने की योजना है। वर्तमान में TikTok के भारत में 200 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं और 2019 की पहली तिमाही में सबसे अधिक डाउनलोड की जाने वाली सोशल मीडिया एप्लीकेशन के रूप में इसने फेसबुक को भी पछाड़ दिया है। ऐसे में टिकटॉक की अहमियत को समझा जा सकता है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का दावा है कि उसकी पार्टी सोशल मीडिया ऐप ‘टिकटॉक’ पर आधिकारिक अकाउंट वाली पहली पार्टी है।
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

ओवैसी ने शेयर किया वीडियो: AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों को दारुस्सलाम-AIMIM के पार्टी मुख्यालय में आने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले हैं, चाहे वे किसी भी धर्म और जाति के हों। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास पर कटाक्ष भी किया।