उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर कर दिया। जिसके बाद अब शुक्रवार (14 अप्रैल) को प्रयागराज में असद अहमद के जनाजे की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं, दूसरी ओर असद के एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।

सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए- संजय राउत

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। उस समय हमारे यहां उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की उपाधि दी गई लेकिन लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए। मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर न्यायालय गए और फिर जांच के बाद बहुत से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई।”

उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी कार्रवाई नहीं करती- केशव प्रसाद मौर्य

असद के एनकाउंटर पर संजय राउत के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जिसे फर्ज़ी कार्रवाई कहा जाए। पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने जाएगी और अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस अपने बचाव में जरूर कार्रवाई करेगी। यह फोर्स का मनोबल गिराने की कोशिश है। मैं इस तरह के बयान को नकारता हूं।”

वहीं, दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने असद अहमद के एनकाउंटर पर कहा, “आज संविधान खतरे में है। एक-एक कर संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है। भाजपा चुनाव को ध्यान में रखकर एनकाउंटर कर रही है। यूपी पुलिस के पास सबसे ज्यादा फर्जी एनकाउंटर के नोटिस क्यों हैं?”

असद के जनाजे की तैयारियां शुरू

झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के चकिया स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। नाना और मौसा के अलावा कुछ रिश्तेदार ही असद के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। माफिया अतीक बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेगा। अदालत में अवकाश के कारण बेटे को अंतिम बार देखने की उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी। अतीक अहमद का एक बेटा नैनी और दूसरा लखनऊ की जेल में बंद है। छुट्टी के कारण उनकी तरफ से भी जनाजे के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दिया जा सकता है। अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय फरार घोषित है। उसके भी जनाजे में शामिल होने पर संदेह है।