उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। असद और शूटर गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। जिसके बाद अब शुक्रवार (14 अप्रैल) को असद अहमद के जनाजे की तैयारी शुरू हो गई है।
भट्टे वाली मस्जिद से मंगाया गया ताबूत
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के बेटे असद को चकिया स्थित कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। अतीक के आवास पर करीबी रिश्तेदार असद के जनाजे की तैयारियां कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि असद के शव के लिए भट्टे वाली मस्जिद से ताबूत मंगाया गया है और कब्रिस्तान में कब्र खुदने लगी है।
जनाजे में शामिल नहीं हो सकेंगे पिता अतीक और मां शाइस्ता
अतीक के वकील ने बताया कि नाना और मौसा के अलावा कुछ रिश्तेदार ही असद के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। प्रयागराज में असद का जनाजा निकलेगा लेकिन अतीक शामिल नहीं हो सकेगा। आज अदालत में अवकाश के कारण बेटे को अंतिम बार देखने की उसकी इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी। अतीक का एक बेटा नैनी और दूसरा लखनऊ की जेल में बंद है। छुट्टी के कारण उनकी तरफ से भी जनाजे के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दिया जा सकता है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता इस समय फरार घोषित है। उसके भी जनाजे में शामिल होने पर संदेह है। अतीक की बहन आयशा नूरी, उसकी बेटी भी आरोपित है। चाचा अशरफ भी जेल में है, अशरफ की पत्नी को भी आरोपित बना दिया गया है।
अतीक के चकिया आवास से कसारी-मसारी कब्रिस्तान तक निकलेगा जनाजा
अतीक के करीबी रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों के मुताबिक जुमे की नमाज के बाद कब्रिस्तान के लिए असद का जनाजा निकलेगा। अतीक के चकिया आवास से कसारी-मसारी कब्रिस्तान तक करीब एक किलोमीटर जनाजा निकलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, असद को दो जगह, गर्दन और सिर में गोली लगी थी। वहीं, गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में रखा गया है। धूमनगंज पुलिस स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। वहीं, उमेश पाल के घर की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।