Punjab News: लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी लड़ाई तेज हो गई है। युवा कांग्रेस ने राज्यसभा में एंट्री की मांग के लिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक कुर्सी यात्रा निकाली। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कुर्सी यात्रा में एक रथ पर रखी बड़ी कुर्सी पर केजरीवाल के पुतले को बैठाया गया था। कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थकों ने कुर्सी के चारों ओर कांग्रेस के झंडे लेकर लोगों को मैसेज दिया कि यह लड़ाई आप प्रत्याशी संजीव अरोड़ा को पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह लड़ाई आप नेतृत्व द्वारा एक पंजाबी व्यक्ति से राज्यसभा की सीट छीनने और केजरीवाल की सत्ता की हवस को पूरा करने के लिए लड़ी जा रही है।
इस कुर्सी यात्रा में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा, पंजाब कांग्रेस के सह प्रभारी एंड विधायक राणा गुरजीत सिंह भी शामिल हुए। लांबा ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में सीएम की कुर्सी गंवाने के बाद शाही जिंदगी जीने के आदी हो चुके केजरीवाल अब सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। दिल्ली में सत्ता के दरवाजे बंद होने के बाद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे अपने सभी सिपहसालारों सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, वैभव कुमार को पंजाब में सरकारी पदों पर नियुक्त कर दिया।
अलका लांबा ने आरोप लगाया
अलका लांबा ने आरोप लगाया, ‘अब केजरीवाल पंजाबी संजीव अरोड़ा से राज्यसभा की सीट छीनकर सत्ता और ऐशो-आराम की जिंदगी पाना चाहते हैं। आज कांग्रेस ने फर्जी तरीके से उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने की साजिश को उजागर करने के लिए कुर्सी यात्रा निकाली है और पश्चिमी विधानसभा की जनता को जागरूक किया है। वह दो राज्यों की जेड प्लस सुरक्षा का आनंद ले रहे हैं।’
केजरीवाल बेरोजगार हो गए – आशु
इस बीच, आशु ने लुधियाना वेस्ट के लोगों से केजरीवाल के विकास संबंधी वादों का मजाक उड़ाया। उन्होंने आप और उसके नेता केजरीवाल के खिलाफ अपना आरोप दोहराया कि वे लुधियाना वेस्ट उपचुनाव विधायक निर्वाचित कराने के लिए नहीं, बल्कि अपने बेरोजगार नेता को राज्यसभा में फिर से नियुक्त करने के लिए लड़ रहे हैं। आशु ने कहा कि पिछले 13 सालों में यह पहली बार है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से हारने के बाद केजरीवाल बेरोजगार हो गए हैं। आशु ने कहा कि अब उन्होंने अपने लिए राज्यसभा सदस्य का पद चुन लिया है, जिसके लिए वह पंजाब से एक और राज्यसभा सदस्य की बलि देना चाहते हैं। जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए BJP ने ठोक दी ताल
