देश की पहली चालक रहित मेट्रो का परीक्षण मंगलवार (17 मई) को बिना किसी रुकावट के मुकुंदपुर डिपो से मजलिस पार्क के बीच सफल रहा। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने चालक रहित मेट्रो को रवाना कर अपनी परिवहन सुविधा में नया अध्याय जोड़ा है। हालांकि, परीक्षण के दौरान इस मेट्रो में ऑपरेटर मौजूद था ताकि ब्रेक लगा सकें और स्टार्ट कर सके। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि परीक्षण में चालक रहित मेट्रो के सभी पहलुओं को परखा गया। इसमें ऑपरेटर की मौजूदगी तब तक रहेगी जब तक पूरी तरह बिना चालक के मेट्रो के परिचालन के लिए संतुष्टि नहीं हो जाएगी।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर पहली चालक रहित मेट्रो को रवाना किया। वेंकैया नायडू ने कहा कि दिल्ली मेट्रो देशभर को नई राह दिखा रही है। जिसकी देखादेखी पूरे देश में जगह-जगह मेट्रो के जाल बिछ रहे हैं। चालक रहित मेट्रो के परिचालन से देश को विश्व में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो का ज्यादा से ज्यादा विस्तार कैसे हो यह दोनों (केंद्र व दिल्ली) मिलकर विचार करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यह बेहतरीन शुरुआत है। इसमें सरकार की तरफ से भी हरसंभव योगदान दिया जाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि सम-विषम सार्वजनिक व्यवस्था को मजबूत किए बिना संभव नहीं हो सकता, इसके लिए सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत करना होगा जिसके लिए हम लोग लगे हुए हैं’।

परीक्षण के दौरान फेज-3 के पिंक लाइन के सिविल ढांचे को परखने का काम हआ। ऑपरेशन कंट्रोल सिस्टम ने परीक्षण के समय ट्रैक सिस्टम और विद्युतीकरण की व्यवस्था की भी जांच की। ताकि आगामी दिनों में इस ट्रैक पर मेट्रो का परिचालन बेहतर हो। जुलाई से ब्लू लाइन पर जनकपुरी पश्चिमी से बोटेनिकल गार्डन स्टेशन के बीच और सितंबर से मजलिस पार्क से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच चरणद्ध तरीके से चालक रहित मेट्रो के ट्रायल शुरू करने की योजना है।

नई मेट्रो और बेहतर होगी

* एक्सीलेटर में बेहतरी
* ऊर्जा खपत में करीब 20 फीसद की कटौती
* 12 अतिरिक्त पैसेंजर के बैठने की सुविधा
डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने अप्रैल में चालक रहित मेट्रो की घोषणा की थी। जिसमें जनकपुरी पश्चिम-बोटेनिकल गार्डन और मजलिस पार्क-शिव विहार मेट्रो लाइनों पर 81 चालक रहित मेट्रो चलाने की योजना है। हालांकि इनमें से 16 तैयार हैं।

मुकुंदपुर हरित सब स्टेशन
इस मौके पर मुकुंदपुर डिपो का हरित स्टेशन के तौर लोकार्पण हुआ। अधिकारियों का कहना है कि मजलिस पार्क-शिव विहार कॉरिडोर की ऊर्जा जरूरतों के लिहाज से मुकुंदपुर डिपो को हरित स्टेशन के तौर पर विकसित किया गया। जहां पर सौर ऊर्जा, वर्षा जल संरक्षण, नालों के गंदे पानी का उपचार कर पौधों के उपयोग में लाने और वाटर मीटर की सुविधा है।