दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में खुलासा करने की हिम्मत नहीं है क्योंकि कांग्रेस उपाध्यक्ष को अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई का डर है। उन्होंने कहा, ‘राहुल में मोदी जी के खिलाफ कुछ भी खुलासा करने की हिम्मत नहीं है । जिस दिन वे ऐसा करेंगे, मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर लेंगे’। मुख्यमंत्री राहुल की उस टिप्पणी पर बोल रहे थे जिसमें उन्होेंने कहा था कि वे लोकसभा में मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के बारे में विस्तृत सूचना प्रस्तुत करना चाहते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे हैं। दो दिन पहले केजरीवाल ने कहा था कि यदि राहुल के पास दस्तावेज हैं तो उन्हें मोदी का खुलासा करके दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा इस तरह के मित्रवत मैच में संलिप्त हैं, लेकिन कोई खुलासा नहीं करते हैं।

आप प्रमुख ने ई वॉलेट कंपनी पेटीएम की एक शिकायत पर कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर सीबीआइ पर भी हमला बोला। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मोदी जी पेटीएम के विज्ञापनों में आए हैं। वे अब पेटीएम के बटुए में हैं। सीबीआइ में पेटीएम के आदेश से इनकार करने की हिम्मत नहीं है’। सीबीआइ ने पेटीएम की शिकायत पर इसके कुछ ग्राहकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ ग्राहकों ने उसके साथ कथित तौर पर 6.15 लाख रुपए की ठगी की है। इस तरह के मामलों को लेना एजंसी के लिए दुर्लभ है, जब तक कि उन्हें केंद्र सरकार ने नहीं भेजा हो या सुप्रीम कोर्ट या किसी हाई कोर्ट ने निर्देश नहीं दिया हो।

बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने ट्विटर पर भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनके पास दस्तावेज हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बेनकाब’ करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा इस तरह का ‘‘दोस्ताना मुकाबला’’ तो करते हैं लेकिन कभी कोई खुलासा नहीं करते। केजरीवाल ने कई ट्वीट किए जिनमें से एक में लिखा, ‘‘अगर राहुल गांधी के पास वास्तव में ऐसे दस्तावेज हैं जो भ्रष्टाचार में मोदीजी की निजी लिप्तता साबित करते हों तो वह संसद के बाहर इनका खुलासा क्यों नहीं करते ?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘यह दोस्ताना मुकाबला है- भाजपा कहती है कि अगस्तावेस्टलैंड मामले में उनके पास कांगे्रस के खिलाफ सबूत हैं और कांगे्रस कहती है कि सहारा:बिड़ला मामले में उनके पास भाजपा के खिलाफ सबूत हैं। लेकिन दोनों ही इनका खुलासा नहीं करते।’ केजरीवाल राहुल की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास मोदी के ‘‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’’ की जानकारी है जिसकी विस्तृत जानकारी वह लोकसभा में रखना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे।