AAP MLA Amanatullah Khan Arrest: दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार (16 सितंबर) को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया। एसीबी की टीम ने अमानतुल्लाह को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा और पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक ओखला से आप विधायक और उनके करीबियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की। अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे। गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है।”

सीबीआई को क्या हासिल हुआ: इससे पहले एनडीटीवी से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था, “मनीष सिसोदिया के आवास से सीबीआई को वास्तव में क्या हासिल हुआ? अगर भ्रष्टाचार है, जैसा कि वे दावा करते हैं, तो आगे बढ़ें और गिरफ्तार करें, लेकिन पूरे दिन यह नाटक न करें और लोगों का ध्यान न भटकाएं।” इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था, “सत्येंद्र जैन के साथ क्या हुआ? तीन महीने में गिरफ्तार कर लिया गया। पिछली तीन सुनवाई में कोर्ट सबूत मांगता रहा, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं दिया। इसके बजाय उन्होंने जज को ही बदलने के लिए कहा।”

छापेमारी में पिस्तौल और नकद बरामद हुए: गौरतलब है कि एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में अनियमितताओं की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। यह मामला साल 2020 में आप विधायक पर दर्ज किया गया था। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। छापेमारी के दौरान एसीबी को बिना लाइसेंस वाली 2 पिस्टल और 24 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इसके पहले एसीबी ने दिल्ली उपराज्यपाल के सचिवालय से अपील की थी कि अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड चेयरमैन के पद से हटा दिया जाए। एसीबी ने आप विधायक पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि अमानतुल्लाह गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं।