Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग का असर शक्रवार (26 अगस्त) को दिल्ली विधानसभा में दिखाई दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन से स्पीकर को संबोधित करते हुए शराब घोटाले पर बोला। इस दौरान सीएम ने सीबीआई रेड की कार्रवाई पर चुटकी ली। अरविंद केरीवाल ने मनीष सिसोदिया के घर हुई रेड का जिक्र करते हुआ कहा, 14 घंटे तक रेड की, साथ में 35 लोगों की टीम आई थी, लेकिन इस छापेमारी में उनके खाने का खर्च तक भी नहीं निकला। चलिए जानते हैं दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में डिप्टी सीएम के घर हुई रेड को लेकर क्या-क्या बोला।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी का नाम लिए बिना कहा, देश विरोधी ताकतों ने एक साजिश रचा कि दिल्ली की सरकार गिराई जाए। दिल्ली की सरकार जबतक खत्म नहीं करेंगे, तबतक ये इसी तरह से अच्छा काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, जितनी राष्ट्र विरोधी ताकतें हैं सारे इकट्ठे हो गए हमारे खिलाफ। इन लोगों ने साजिश रच कर सबसे पहला काम किया मनीष सिसोदिया के उपर एक झूठा आरोप लगाया। इन लोगों ने बोला मनीष सिसोदिया शराब में पैसे खा गया। केजरीवाल ने कहा, हमने इनसे बार-बार पूछा क्या पैसे खा गया। घोटाला क्या है?
‘डेढ़ लाख करोड़ तो दिल्ली का बजट नहीं है घोटाला कैसे हो गया इतना बड़ा?’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, इनका एक आदमी बोला डेढ़ लाख करोड़ का शराब घोटाला हुआ। सीएम ने इस बयान पर तंज करते हुए कहा, इतना तो दिल्ली का बजट ही नहीं है, तो इतने का शराब घोटाला कहां से हो गया। फिर उनका एक प्रवक्ता कहता है 8 हजार करोड़ का घोटाला हो गया, लेकिन जब हमने पूछा तो बता नहीं पाया। उसके बाद उनके (बीजेपी) दो बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा, 11 सौ करोड़ का घोटाला हो गया। केजरीवाल ने कहा, जब हमने पूछा घोटाला क्या हो गया, तो वो भी इधर-उधर की बनाने लगे।
CBI की FIR में एक करोड़ का घोटाला
विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा, सीबीआई ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें 1 करोड़ का घोटाला बताया है। सीबीआई ने उसमें लिखा एक शराब कारोबारी ने दूसरे शराब कारोबारी के खाते में 1 करोड़ रुपये जमा कराया है। उन्होंने कहा, इसमें मनीष का क्या लेना देना है। ये क्या शराब घोटाला है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, सीबीआई वालों ने 14 घंटे तक रेड किया। जैसा फिल्मों में होता है उस तरह से दीवारों को ठोक-ठोक देखा कहीं ये खोखली तो नहीं है। इसमें जेवरात नहीं छुपाए गए हैं। गद्दे फाड़ के देखा, तकिया फाड़ कर देखा, सारे कपड़ों की तलाशी ली। ये सब करके शाम को निकल गए अठन्नी भी नहीं मिली। जो चवन्नी बंद हो गई वो भी नहीं मिली। केजरीवाल ने कहा, रेड के लिए 35 लोग आए थे उनके खाने का खर्चा भी नहीं निकला। सीएम ने कहा, पूरे 7 दिन हो गए आज तक पता नहीं चला मनीष सिसोदिया के यहां रेड में क्या निकला।