दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित टैंकर घोटाले के संबंध में प्राथमिकी में अपना नाम शामिल किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए इस कदम का सोमवार (20 जून) को ‘स्वागत’ किया और कहा कि वह ‘खुश’ हैं कि मोदी ने यह बात स्वीकारी कि ‘उनकी लड़ाई सीधी’ उनके (केजरीवाल) के खिलाफ है। केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि वह ‘मोदी के सीबीआई और एसीबी’ से डरते नहीं हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी जी आपने (रॉबर्ट) वाड्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की, उस किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जिनका जिक्र करके आप प्रधानमंत्री बने।’ उन्होंने कहा, ‘आपके तहत आने वाली सभी जांच एजेंसियों- सीबीआई, पुलिस, एसीबी को आपने मेरे पीछे छोड़ रखा है। आपने मेरे खिलाफ सीबीआई का छापा मरवाया। कुछ नहीं मिला। अब, आपकी प्राथमिकी का स्वागत है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि आपने स्वीकार किया कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है।’
Read Also: टैंकर घोटाला: एसीबी ने दर्ज की एफआईआर, शीला दीक्षित और केजरीवाल से होगी पूछताछ