आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (21 अप्रैल 2022) को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों सी बात करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एक कट्टर ईमानदार सरकार है जो एक पैसे की रिश्वत नहीं लेती, इसका सर्टिफिकेट मैं पीएम मोदी से लेकर आया हूं। प्रधानमंत्री ने CBI, IT की रेड करवाई लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रावण की तरह केंद्र सरकार को भी अहंकार था, उन्होंने 3 कृषि कानून पास किए। सरकार को बहुत समझाया किसानों से मत उलझो लेकिन सरकार नहीं मानी। अंत में 13 महीनों के संघर्ष के बाद कानून वापस लेने पड़े। मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र से कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करो तो उन्होंने कहा कि खुद सरकार बनाओ और भ्रष्टाचार खत्म करो। हमने चुनाव लड़ा और पहले दिल्ली, फिर पंजाब में सरकार बनाई, अब कर्नाटक की बारी है।
केजरीवाल सबसे ईमानदार- सीएम केजरीवाल ने कहा कि कर्नाटक में पिछली सरकार 20 प्रतिशत वाली थी, अब वाली 40% की सरकार है, दिल्ली में 0% की सरकार है। दिल्ली में कोई एक पैसे भी रिश्वत में नहीं लेता है। ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि केजरीवाल सबसे ईमानदार है और ये कैसे है ये भी बताता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे घर पर सीबीआई की रेड हुई, इनकम टैक्स की रेड हुई, दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंच गयी, मेरे बेडरूम को भी खंगाला गया, लेकिन मिला कुछ नहीं।
आजादी के 75 साल बाद भी किसानों का बुरा हाल- AAP राष्ट्रीय संयोजक ने आगे कहा कि कर्नाटक अरविंद केजरीवाल का शासन का मॉडल चाहता है। 75 साल की आजादी के बाद भी किसानों का बुरा हाल है। देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। छोटा किसान इतना गरीबी में जीता है कि किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता है। देश की 45 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है ये आबादी अगर ठान ले तो बड़ी से बड़ी सरकार को गिरा सकती है। जिस दिन आम आदमी खड़ा हो जाएगा बड़े से बड़ा सिंहासन हिल जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में गुंडे, लुच्चे, लफ़ंगे, जाहिल, बलात्कारी एक ही पार्टी में जाते हैं, वो है बीजेपी। ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा?