दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में गाड़ियों के लिए सम-विषम नंबर योजना को लागू करने में मदद के लिए तैनात किए जाने वाले कार्यकर्ताओं को हिदायत दी है कि वे लोगों से ‘बहस या दुर्व्यवहार’ नहीं करें। केजरीवाल ने कहा-‘आपको किसी का चालान या किसी के साथ बहस या दुर्व्यवहार नहीं करना है। आप रेड लाइट पर तख्तियां लेकर खड़े रहिए और किसी उल्लंघन करने वाले को देखते ही आप उन्हें फूल दीजिए और उनसे घर लौट जाने का आग्रह कीजिए।’
छत्रसाल स्टेडियम में सिविल डिफेंस के लोगों, एनसीसी और एनएसएस कैडेटों सहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महज चालान करने से योजना सफल नहीं होगी और दिल्ली के लोग जब तक नहीं समझेंगे कि ये उनका आंदोलन है, हम इसे लागू नहीं कर सकते।