दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा सांसद महेश गिरी के बीच चल रहा मामला और गंभीर हो गया है। सोमवार को भी महेश गिरी की केजरीवाल के घर के बाहर भूख हड़ताल जारी रही। इस पर पहले तो केजरीवाल ने भाजपा को धरना पार्टी बता दिया। बाद में उन्‍होंने महेश गिरी को गिरफ्तार करने की मांग की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”यदि दिल्‍ली पुलिस हमारे साथ होती तो एमएम खान मर्डर केस में महेश गिरी और कंवर सिंह तंवर गिरफ्तार हो चुके होते और अब तक उनसे पूछताछ हो चुकी होती।”

बता दें कि केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्‍ली म्‍यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के वकील एमएम खान की हत्‍या के मामले में भाजपा सांसद महेश गिरी का हाथ है। इसके बाद महेश गिरी ने केजरीवाल को बहस की चुनौती देते हुए उनके घर के बाहर धरना शुरू कर दिया था।

सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठे सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, कहा- राजन गए, अब केजरीवाल की बारी

धरने के बारे में केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नाटक कर रही है। पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”क्‍या हम मर्डर केस पर खुलेआम बहस कर सकते हैं? क्‍या भाजपा का आपराधिक‍ न्‍याय मांगने का यही तरीका है। पुलिस को उन्‍हें गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए। भाजपा के दबाव के चलते पुलिस उनसे पूछताछ नहीं कर रही है।”

#BaharAaoKejriwal चैलेंज पर बोले दिल्‍ली CM, कहा- आज तय ही कर लेते हैं भारत की धरना पार्टी कौन है

वहीं भाजपा सांसद महेश गिरी ने कहा कि वे केजरीवाल के घर के बाहर बैठे हैं और पुलिस भी यहां पर है। वे बाहर आकर उनसे सवाल पूछ सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने बताया कि वे बिना सबूतों के उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर सकती। इधर, भाजपा ने इस मामले में केजरीवाल को घेरने के लिए अपने नेताओं को उतार दिया है। इसके तहत भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी, विजय गोयल और मनोज तिवारी धरनास्‍थल पर पहुंचे और गिरी का समर्थन किया।

Twitter पर सुबह-सुबह हुई केजरीवाल की खिंचाई, लोगों ने कहा #Oye_Pakhandi_Kejri