UP News: मेरठ से लोकसभा के सांसद अरुण गोविल रविवार को मेरठ की जेल में पहुंचे। यहां पर उन्होंने घर-घर रामायण अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों और कैदियों को भी रामायण दी। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भी रामायण भेंट की। रामायण को पकड़ते ही मुस्कान भावुक हो गई। दोनों ने अपनी मर्जी से रामायण ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों ने कहा कि वह इसको सही से पढ़ेंगे और इसके नियमों का पालन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अरुण गोविल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज भारत रत्न श्री चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में घर-घर रामायण अभियान के अंतर्गत कैदियों को श्रीरामचरितमानस का वितरण किया। जैसे ही रामायण वितरित की गई, पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा, जिससे एक आध्यात्मिक और भक्तिमय वातावरण बन गया। इसके साथ ही, जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को भी श्रीरामचरितमानस वितरित की, जिससे सभी को प्रभु श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा मिले।’
मेरठ में सौरभ मर्डर केस के बाद आ गया नया मामला
दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया
सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को मेन जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। इन दोनों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है। मुस्कान रस्तोगी तो 12 बी बैरक में रहेगी और साहिल शुक्ला का नया पता 18 ए बैरक है। मुस्कान ने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जाहिर की है और अब मुस्कान को सिलाई और कढ़ाई की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा उसके प्रेमी ने खेती करने की इच्छा जताई है। वह जेल में सब्जिया उगाएगा।
क्या है मेरठ हत्याकांड?
मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 3 मार्च की रात को अपने पति सौरभ राजपूत की मेरठ में मौजूद घर में कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शव को 15 टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया गया और सीमेंट के नीचे दबा दिया गया। मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपराध कबूल किया। इसके दो हफ्ते बाद ये टुकड़े बरामद किए गए और वे उसे पुलिस के पास ले गए। इस बीच सौरभ के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई क्योंकि वे उससे फोन पर संपर्क नहीं कर पाए। सौरभ को भी उनके अफेयर के बारे में पता था और अपनी छह साल की बेटी की खातिर उसने तलाक लेने से पहले अपना मन बदल लिया था। लंदन में काम करने वाले सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए मेरठ आए थे। मेरठ हत्याकांड के आरोपियों ने कुछ यूं की थी सौरभ के कत्ल की तैयारी
