Article 370, CM Manohar Lal Khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसे में सीएम खट्टर ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को लेकर भी एक बयान दिया है। जिसके चलते वे विवादों में आ गए हैं। खट्टर ने कहा कि आर्टिकल 370 निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया जा सकता है। खट्टर के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया। अनुच्छेद 370 हटने के बाद ऐसा बयान देने वाले खट्टर भाजपा के पहले नेता नहीं हैं। कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले के भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने भी इसी तरह की टिप्पणी की थी।

एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे। आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे।’ कुछ दिन पहले विक्रम सैनी ने भी ऐसा की विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि खतौली विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं। जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है। सैनी ने कहा था कि देश के मुसलमानों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी डर के ‘गोरी’ कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। उन्होने कहा “कश्मीर में महिलाओं पर कितना अत्याचार था। वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म। भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश, दो विधान कैसे होना चाहिए?” इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी के कुंवारे नेता भी अब कश्मीर जाकर वहां प्लॉट खरीद सकते हैं और शादी कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”6068554754001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आपको बता दें कि संसद ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 के कई प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव वाले संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस कदम को उठाने के लिए एहतियातन पूरे राज्य में 400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया और कई इलाकों में धारा 144 लगाई गई थी।