छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker District in Chhattisgarh) में सेना के जवान को नक्सलियों ने गोली मार दी। यह घटना शनिवार शाम 5:30 बजे हुई। सेना के जवान (Amry Personal) की नक्सलियों (Naxalites) ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सेना का जवान मेला देखने गया था और इसी दौरान नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया।
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में स्थित उसेली में बाजार स्थल के पास मुर्गा बाजार लगता है। सेना का जवान मोतीराम आंचला 1 हफ्ते पहले ही छुट्टी पर आया था और शनिवार को मुर्गा बाजार देखने पहुंचा था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि नक्सलियों ने सेना के जवान को तीन गोली मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की आवाज सुनते ही वहां पर लोग भागने लगे और अफरा-तफरी मच गई।
कांकेर जिले के एडिशनल एसपी खोमन सिन्हा (Additional SP Khoman Sinha) ने कहा कि नक्सलियों ने जवान को गोली मारी है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा भारतीय सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोती राम आंचला के रूप में पहचाने जाने वाले जवान, एक स्थानीय मेले में भाग लेने के लिए आमाबेड़ा थाने के अंतर्गत उसेली गांव गए थे, जहां सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह ने उन्हें गोली मार दी।”
बता दें कि आज सुबह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बल सर्च पर निकले थे और माओवादियों ने पहले से प्लान बनाया था। वहीं सुकमा के एसपी सुनील शर्मा के मुताबिक इस एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सली मारे गए। इस इलाके में करीब 100 की संख्या में नक्सली मौजूद है।
डीआरजी के जवान सड़क निर्माण काम को सुरक्षा देने और नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे। लेकिन यहां पर पहले से ही घात लगाए नक्सली मौजूद थे। जवानों ने भी डटकर मुकाबला किया और इस एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हो गए। सीएम भूपेश बघेल ने भी जवानों की शहादत पर दुख जताया। साथ ही परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।