राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इन दिनों जम्मू-कश्मीर में चल रही है। शनिवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर (Kashmir) पहुंची, जहां राहुल गांधी ने अन्य लोगों के साथ यहां शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। सोशल मीडिया यूजर्स राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
पुलवामा हमले के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि आज, पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के हर जवान की जान बेशकीमती है। भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@TeamBakshi यूजर ने लिखा कि सबका जीवन कीमती है तो मुझे ये बता दो बिना युद्ध के हर साल कश्मीर बॉर्डर पर आज़ादी से लेकर अब तक लाखो जवान क्यों वीरगति को प्राप्त हुए? क्या कारण है? एक यूजर ने लिखा कि आपके नेता पूछते हैं कि पुलवामा हमले में RDX कहां से आया? लेकिन ये सब आज तक ये नहीं बता पाए कि मुंबई हमले में 12 आतंकवादी मुंबई तक कैसे आ गए और 200 मासूमों को मार डाला? @TheSubtleGuy यूजर ने लिखा कि वोट के लिए क्या क्या करना पड़ता है, कुछ समय पहले आप ही लोग सबूत मांग रहे थे ना?
@motilalsharmaa यूजर ने लिखा कि वीर जवानों के परिवारों की आज कोई खोज खबर लेने वाला नहीं हैं। @TajinderSTS यूजर ने लिखा कि दिग्विजय जी से इजाजत ले ली थी क्या या यह भी एक पी आर कार्य है? @radhikaXYZ यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने इन वीरों के नाम पर वोट तो बहुत मांगे पर उनके शहादत स्थल तक आज तक नहीं गए। @VarshaEGaikwad यूजर ने लिखा कि उस मिट्टी को नमन, जहां पुलवामा हमले के वीर शहीदों का खून शामिल है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमला हुआ था। आतंकी आदिल अहमद डार (Adil Ahamad Dar) ने 350 किलो विस्फोटक से भरी कार सैनिकों की बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) किया था, जिस पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सवाल उठाये और सबूत मांगे थे। हाल ही में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था जिस पर राहुल गांधी ने सफाई दी थी।