FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में रविवार (18 दिसंबर, 2022) को अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच हुए मुकाबले को लेकर केरल (Kerala) के कन्नूर (Kannur) में दोनों टीमों के फैंस के बीच झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है।
आपस में भिड़े फ्रांस और अर्जेंटीना के फैंस
पुलिस के अनुसार, फीफा वर्ल्ड कप के इस दिलचस्प मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा दिया, जिसके बाद फैंस आपस में भिड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बताया कि फ्रांस के फैंस अर्जेंटीना के प्रशंसकों द्वारा दिए गए तानों के बाद भड़क गए थे और दोनों तरफ के लोग आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बताया कि छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस अधिकारी के साथ भी की गई मारपीट
कोच्चि और तिरुअनंतपुरम में दो अलग-अलग घटनाओं में, अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रहे प्रशंसकों को नियंत्रित करते हुए दो पुलिस अधिकारियों पर कथित रूप से हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि कोच्चि में एक सिविल पुलिस अधिकारी जब भीड़ को हटा रहा था, तब उसके साथ मारपीट की गई और उसे सड़क पर घसीटा गया। इस कारण यातायात भी बाधित हो गया था।
जुलूस में गई एक 17 साल के युवक जान
तिरुवनंतपुरम के पास पोझियूर में एक सब-इंस्पेक्टर पर स्क्रीनिंग फाइनल स्थल पर हमला किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने वाले दो युवकों को हटाने के दौरान दारोगा पर हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि कोल्लम में एक स्थानीय स्टेडियम से अर्जेंटीना के प्रशंसकों के जुलूस के दौरान एक 17 वर्षीय युवक अक्षय कुमार की मौत हो गई। यहां पर फाइनल मैच की स्क्रीनिंग की जा रही थी।
अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में भड़का दंगा
वहीं, फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में भी दंगा भड़क गया है। फाइनल मैच के बाद पेरिस और ल्योन में दंगे भड़क गए और फैंस ने खूब आतिशबाजी की। इस दौरान आगजनी की भी खबरें हैं। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।