Ara Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा की आरा सीट मौजूदा समय में बीजेपी के खाते में है। यहां से अभी तक बीजेपी के दिग्गज विधायक और पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह चुनाव लड़ते थे। लेकिन इस बार बीजेपी ने अमरेंद्र की जगह पर संजय सिंह टाइगर को मैदान में उतारा है। वहीं महागठबंधन की ओर से सीपीआई (एमएल) ने कयामुद्दीन अंसारी को टिकट देकर भरोसा जताया है। वहीं जन सुराज ने डॉ. विजय कुमार गुप्ता पर दांव खेला है।

पार्टीउम्मीदवारवोट
बीजेपीसंजय सिंह टाइगर
सीपीआई (एमएल)कयामुद्दीन अंसारी
जन सुराजडॉ. विजय कुमार गुप्ता

आरा विधानसभा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो अभी तक यहां पर हुए चुनावों में सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। जबकि बीजेपी ने 5 बार जीत दर्ज की है। वहीं जनता दल ने दो बार और जनता पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह सबसे ज्यादा 5 बार जीतने वाले विधायक हैं। अमरेंद्र प्रताप सिंह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हरिहर सिंह के बेटे हैं।

साल 2020 आरा विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2020 में हुए आरा विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह ने 3,002 वोटों से जीत दर्ज की थी। चुनाव में अमरेंद्र प्रताप को 71,781 वोट मिले थे, जबकि सीपीआई (एमएल) के कयामुद्दीन अंसारी को 68,779 वोट प्राप्त हुए थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार हाकिम प्रसाद को 4,360 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीमत
बीजेपीअमरेंद्र प्रताप सिंह71,781
सीपीआई (एमएल)कयामुद्दीन अंसारी68,779
निर्दलीयहाकिम प्रसाद4,360

साल 2015 आरा विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2015 के आरा विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजद के मोहम्मद नवाज आलम ने जीत दर्ज की थी। आलम को मात्र 666 वोटों से जीत मिली थी। आलम को 70,004 वोट मिले, जबकि बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69,338 वोट मिले। वहीं सीपीआई (एमएल) के कयामुद्दीन अंसारी को 5,035 वोट प्राप्त हुए थे।

दलउम्मीदवारवोट
राजदमोहम्मद नवाज आलम70,004
बीजेपी अमरेंद्र प्रताप सिंह69,338
सीपीआई (एमएल)कयामुद्दीन अंसारी5,035

Bihar Election Result 2025 LIVEयहां देखिए चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़े