Atiq Ahmed Son: अतीक अहमद के बेटों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अतीक के जेल में बंद दो बेटों के खिलाफ पुलिस ने रंगदारी और अपहरण का मामला दर्ज किया है। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम (Mohammad Muslim) ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें अतीक के दो बेटे भी शामिल हैं। आरोप है कि बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। किसी समय मोहम्मद मुस्लिम को अतीक का करीबी माना जाता था।

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

मोहम्मद मुस्लिम की शिकायत पर पुलिस ने अतीक के बेटे उमर और अली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा एफआईआर में अतीक के बेटों के अलावा उसके करीबी आसाद कालिया, गनर एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय का नाम भी शामिल है। बता दें कि मोहम्मद उमर इन दिनों लखनऊ जेल और अली अहमद प्रयागराज जेल में बंद है।

क्या है आरोप

मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया ने अतीक के बेटों समेत अन्य लोगों ने उससे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इतनी ही आरोपियों ने 15 करोड़ की प्रोपर्टी भी उनके नाम करने को कहा था। पिछले दिनों सामने आया था कि मोहम्मद मुस्लिम ने 80 लाख रुपये उमेश पाल हत्याकांड के दौरान शाइस्ता को दिए थे।

रंगदारी मांगने का ऑडियो आया था सामने

पिछले दिनों एक ऑडियो सामने आया था जिसमें अतीक का बेटा असद मोहम्मद मुस्लिम को फोन पर धमकाता सुनाई दे रहा था। वहीं अतीक अहमद का एक धमकी भरा मैसेज भी सामने आया था। इसमें अतीक ने पीड़ित से कहा था कि उसका बेटा ना वकील बनेगा और ना ही डॉक्टर बनेगा। एक दिन सभी का हिसाब होगा। वह फिलहाल मुश्किल में चल रहा है कि इसलिए उसे पैसे चाहिए।