चित्तूर जिले में शनिवार को एक मिनी बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो जाने पर स्पेन के चार नागरिकों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी है। दुर्घटना में स्पेन के दो अन्य नागरिक घायल भी हो गए। ये विदेशी नागरिक अनंतपुरामू जिले से पुडुचेरी जा रहे थे। तभी मदनापल्ले-पुंगानूरू मार्ग के एक मोड़ पर यह टक्कर हो गई। ये लोग स्पेन के समूह द्वारा संचालित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से अनंतपुरामू के एक गांव में शुरू किए गए विकास कार्यों को देखने आए थे।
चित्तूर जिले के कलेक्टर पी एस प्रद्युम्न ने मदनापल्ले के उप-कलेक्टर वेत्री सेल्वी को निर्देश दिया कि वह घायलों के लिए इलाके के अस्पताल में चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करें और मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये विदेशी नागरिक अनंतपुर जिले में स्थित ग्रामीण विकास ट्रस्ट (आरडीटी) की यात्रा करने के बाद पुडुचेरी जा रहे थे। ग्रामीण विकास ट्रस्ट एक परोपकारी संगठन है। आरडीटी की मदद से स्पेन के नागरिक अनंतपुर जिले में कई सेवा संबंधी गतिविधियां चला रहे थे। दुर्घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित स्पेन के दूतावास से संपर्क करने और पीड़ितों के बारे में जानकारी एकत्र के आदेश दिए।
#Visuals from Andhra Pradesh: Five people killed, including four Spanish nationals in a road accident in Chittoor in early morning hours. pic.twitter.com/4VGmBYZcl7
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है। घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।