आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेगलु देसम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू चाहते हैं कि उनके राज्य के लोग तीन से अधिक बच्चे पैदा करें। ऐसा करने पर उनकी सरकार राज्यवासियों को बढ़ावा देगी। शुक्रवार (25 जनवरी, 2019) को अमरावती में एक जन सभा के बीच उन्होंने स्थानीय लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वे बिना किसी परेशानी के दो से अधिक बच्चों को जन्म दें।

सीएम ने कहा, “मैं उस धारा को वापस लेकर आऊंगा, जिसे पंचायत अधिनियम के तहत खारिज कर दिया गया था।” दरअसल, अधिनियम के तहत वहां पर दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों के चुनाव लड़ने पर रोक है, जिस पर सीएम का ताजा बयान आया।

बकौल नायडू, “युवा पीढ़ी शादी से बचती है या फिर वह बच्चे पैदा करने में इच्छुक नहीं होती। अगर वह बच्चे पैदा कर भी लेती है तो उसका आंकड़ा केवल एक बच्चे तक रह जाता है।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि राज्य सरकार तीन से चार बच्चे पैदा करने वालों को बढ़ावा देगी।

चीन, जापान और अन्य यूरोपीय देशों में युवाओं की कम संख्या को लेकर वह बोले, “मौजूदा समय में जन्म दर, मृत्यु दर से अधिक है। हालांकि, अभी इससे कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन इसे देश के भविष्य के लिहाज से इसका ख्याल किया जाना चाहिए।”

सीएम ने भरी सभा में कहा कि अगर किसी के चार बच्चे हैं, तब भी वह खुशी-खुशी चुनाव लड़ सकता है। वह आगे बोले, “हमें भविष्य के बारे में सोचकर चलना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश की परंपरा को आगे लेकर जाएं।”

इससे पहले, योग गुरु और पतंजलि आयुर्वेद के सर्वेसर्वा बाबा रामदेव का भी इस बाबत बयान आया था। उन्होंने कहा था कि देश की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण के लिए दो से अधिक बच्‍चे पैदा करने वालों के खिलाफ सख्‍त कदम उठाए जाए जाने चाहिए।