महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह तरह-तरह के पोस्ट, वीडियो और ज्ञानवर्धक विचारों से अपने फॉलोवर्स को एंटरटेन करते रहते हैं। पर आनंद महिंद्रा को भी नौकरी गंवाने का डर हो सकता है ये आज उनके एक ट्वीट से पता चला। दरअसल, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन से एक यूजर ने ऐसा सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मैंने बता दिया तो मुझे ही नौकरी से निकाल देंगे।

लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं: ये पूरा किस्सा नई महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की लॉन्चिंग से जुड़ा है। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने हाल ही में आनंद महिंद्रा से महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की लोकप्रिय एसयूवी स्कॉर्पियो की लॉन्च डेट के बारे में पूछा। जिस पर उद्योगपति ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

मुझे नौकरी से निकाल देंगे: ट्विटर पर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा से कहा, ‘”सर प्लीज मुझे बता दीजिए कि किस तारीख को स्कॉर्पियो लॉन्च होने वाली है। मुझे इसका इंतजार है।” इस ट्वीट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, “अगर मैंने तुम्हें बता दिया तो मुझे नौकरी से निकाल देंगे। लेकिन अभी मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं भी उतना ही एक्साइटेड हूं जितना तुम।” सोशल मीडिया पर लोग आनंद महिंद्रा के इस जवाब पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जोसफ (@Joseph11101988) नाम के यूजर ने लिखा, “सर दुकान आपकी और सामान आपका, आपको कौन निकालेगा।” एक यूजर (@bprnisanjay) ने लिखा, “सर मैं हजम नहीं कर पा रहा हूं कि आपको नौकरी से निकाल देंगे। कौन हिम्मत कर सकता है आपको निकालने की? एक-दो नाम तो बताएं।”

जल्द लॉन्च होगी महिंद्रा स्कॉर्पियो: महिंद्रा ग्रुप ने नई स्कॉर्पियो के लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन जून 2022 में स्कॉर्पियो की 20वीं वर्षगांठ पर इसके मार्केट में आने की उम्मीद है।

स्कॉर्पियो का टीजर लॉन्च: आनंद महिंद्रा के स्कॉर्पियो की लॉन्च से जुड़ा ट्वीट करने के कुछ घंटे बाद ही कंपनी ने नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का टीजर लॉन्च किया है। यूट्यूब पर रिलीज इस टीजर में कंपनी ने नई एसयूवी को Big Daddy of SUVs बताया है। इस टीजर वीडियो में हिंदी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है।