एक ओर जहां देश में लाउडस्पीकर पर विवाद थम नहीं रहा है तो वहीं देश के कई हिस्सों से धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। एक तरफ जहां अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक मुस्लिम छात्र ने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि अजान और हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जेल में मुस्लिम कैदियों के साथ हिंदुओं ने भी रोज़ा रखा और एकता की अनोखी मिसाल पेश की।

AMU में पढ़ने वाले फरीद मिर्जा का कहना है कि कुछ लोग हिंदुस्तान के नाम को बदनाम करना चाहते हैं। ऐसे लोग देश की खूबसूरती को खत्म करना चाहते हैं, इसलिए उसने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़कर भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की है। फरीद मिर्जा ने ना सिर्फ बिना किसी झिझक के हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया बल्कि ये भी कहा कि कुछ लोग देश की खूबसूरती को बिगाड़ना चाहते हैं।

अजान और हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति नहीं- उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र याद हैं। फरीद ने ये भी कहा कि वर्तमान हालात को देखकर उन्होंने किसी खास तैयारी या मकसद के साथ इसका पाठ नहीं किया है। इतना ही नहीं फरीद ने ये भी कहा कि इसके जरिए उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि अजान और हनुमान चालीसा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र पढ़कर फरीद ने भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की है।

फरीद का कहना है कि लोग लाउडस्पीकर उतारने या अजान के सामने चालीसा का पाठ करने के चक्कर में पड़े हैं। ऐसे लोगों से उन्होंने देश विरोधी ताकतों के जाल में न फंसने की विनती की। फरीद ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि हिंदू-मुसलमान आपस में उलझे रहें ताकि देश विरोधी ताकतों, राजनेताओं और किसी खास पार्टी को फायदा हो। उन्होंने लोगों से अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। वहीं हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए यूपी की बाराबंकी जेल में मुस्लिम कैदियों के साथ-साथ हिंदू कैदियों ने भी रोजा रखा। जेल प्रशासन ने सभी रोज़ेदारों को इफ़्तार कराया।

राज ठाकरे ने की थी विवाद की शुरुआत- दरअसल, इस विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने की थी। राज ठाकरे ने कहा था कि लाउडस्पीकर पर अजान देना बंद करना चाहिए, नहीं तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने अजान के जवाब में हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। राज ठाकरे के इस बयान के बाद से देश के कई हिस्सों में अजान के समय हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले सामने आए।