पंजाब में खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है और राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल के आवास के बाहर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और खालिस्तान समर्थक को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है। वहीं, इस मामले पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुनील जाखड़ ने रविवार को कहा कि पंजाब में आज जो कुछ हो रहा है, वह सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी की वजह से है। पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित करने पर सुनील जाखड़ ने कहा, “पंजाब के युवाओं को कट्टरपंथी बनाने वाला एक स्थानीय स्तर का गैंगस्टर राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित कर रहा है। भगवंत मान की कमजोरी के कारण पंजाब में अलगाववादियों को आतंकवादी संगठनों से ज्यादा तवज्जो मिल रही है।”

पंजाब की बदनामी का असर पूरे देश पर- सुनील जाखड़

भाजपा नेता ने कहा, “अगर पंजाब की बदनामी हो रही है तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। जो ऑपरेशन बिना किसी ताकत और दिखावे के हो सकता था, वो आज पूरे देश के सामने हो रहा है। G20 दुनिया के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और उनके सामने ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है।”

सुनील जाखड़ ने अमृतसर में G20 बैठकों के दौरान वारिस पंजाब दे प्रमुख पर पंजाब सरकार की कार्रवाई को देर से, गलत समय पर, अनियोजित, असफल और गलत करार दिया और कहा कि इसने वह कर दिखाया जो अपने अलगाववादी एजेंडे को हासिल करने के लिए ISI नहीं कर पाई।”

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर क्या बोली पंजाब पुलिस?

वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी पर जालंधर CP केएस चहल ने कहा, “करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। तलाश जारी है, हम उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी।” पंजाब पुलिस ने जालंधर में अमृतपाल सिंह द्वारा बच कर निकलने के लिए इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त किया।