Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर के रहने वाले किसान अनजाने में पाकिस्तान चले गए। उनके परिवार ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द उसकी वापसी सुनिश्चित करें। पंजाब के फिरोजपुर जिले के खैरे के उत्तर गांव के अमृतपाल सिंह 21 जून को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लापता हो गए थे। वह बीएसएफ की निगरानी में बॉर्डर आउटपोस्ट राणा के पास कंटीली बाड़ के पार मौजूद अपने खेत को देखने गए थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट, वह शाम पांच बजे गेट बंद होने के समय से पहले वापस नहीं लौटे। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों को बाद में पाकिस्तानी बॉर्डर की ओर जाते हुए ह्यूमन फुटप्रिंट के निशान मिले। इससे अनजाने में बॉर्डर पार करने की संभावना बढ़ गई। बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ तीन से चार फ्लैग मीटिंग की। उन्होंने शुरू में किसी अज्ञात व्यक्ति के देखे जाने से मना किया।

राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में

27 जून को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ अधिकारियों को पुष्टि की कि अमृतपाल सिंह स्थानीय पुलिस की हिरासत में है। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट उदयदीप सिंह सिद्धू अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को फिरोजपुर में अमृतपाल के घर पहुंचे। परिवार ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान स्थिति से अवगत हैं और राज्य सरकार उसे पाकिस्तान से वापस लाने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय के संपर्क में है। अमृतपाल के पिता जुगराज सिंह ने जिला अधिकारियों से आग्रह किया कि राज्य सरकार को उनके बेटे की वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए।

22 साल पहले एक धोखे से पाकिस्तान पहुंच गई भारत की महिला

शादीशुदा हैं अमृतपाल सिंह

अमृतपाल शादीशुदा हैं और उनकी तीन महीने की बेटी है। उनके पास बॉर्डर पर बाड़ के पार इंडियन बॉर्डर में करीब 8.5 एकड़ खेती की जमीन है। वह उस दोपहर अपनी बाइक पर निकला था, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। उसके पिता ने बताया कि बीएसएफ ने शाम होने से पहले उसकी तलाश में तलाशी गेट फिर से खोल दिया, लेकिन वह नहीं मिला।

गर्मियों के महीनों के दौरान, किसानों को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच बीएसएफ की सख्त निगरानी में कांटेदार तार की बाड़ और इंटरनेशनल बॉर्डर के बीच की जमीन तक पहुंचने की इजाजत दी जाती है। फाजिल्का, फिरोजपुर, गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर और तरनतारन सहित सीमावर्ती जिलों के कई किसानों की खेती की जमीन इस क्षेत्र में है। इसे जीरो लाइन के तौर पर जाना जाता है। पाकिस्तान का शख्स मुंबई आया